उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ‘मई दिवस’ के अवसर पर श्रमिक भरण-पोषण भत्ते से लाभान्वित श्रमिकों से अपरान्ह् 04ः30 बजे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित करेंगे।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार अपने कामगारों और श्रमिकों के हितों व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण बाधित आर्थिक गतिविधियों से प्रभावित श्रमिकों व कामगारों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक-एक हजार रुपए की धनराशि भरण-पोषण भत्ते के रूप में उपलब्ध करायी गई है।