सिद्धार्थनगर में एक ही May 01, 2020 • JL.Nigam सिद्धार्थनगर में एक ही दिन में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मामलेनेपाल के सटे बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर जिला अभी तक कोरोना संक्रमण से मुक्त था लेकिन कल आई जांच रिपोर्ट में वहां भी दो व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।