शीतलपुर गांव के युवा सतीश साहनी,नरेंद्र महेंद्र,परमात्मा,राजमन,मनोज,नितीन ,गणेश आदि ने बताया की कोरोना वायरस का संक्रमण चारो तरफ बढ़ता जा रहा।इसलिए कोई बाहरी अनजान व्यक्ति गाव में न आ सके इसलिए हमलोगों ने गाव को सुरक्षित रखने के लिए गाव में आने वाले रास्तो को बंद कर दिया है।जिससे गाव सुरक्षित रहे।
शीतलपुर गांव के युवा