आज शाम को आज शाम को उत्तर रामायण का आखिरी एपिसोड आएगा जब यह एपिसोड खत्म हो जाएगा तो वापस ले बुनियाद शुरू हो जाएगा और जैसे पहले सब कुछ चलता था उत्तर रामायण या रामायण और उत्तर रामायण अथवा रामायण तो आज शाम को रामायण का मेघा एपिसोड आएगा जिसमें 9:00 बजे से 11:00 बजे तक एपिसोड जलेगा देखना मत बोलिए गा दूरदर्शन पर आएगा डेन सेटअप बॉक्स का चैनल नंबर 138 और आप लोग किसी और सेटअप बॉक्स को यूज करते हैं तो गूगल पर सर्च करिए डीडी दूरदर्शन उसके बाद अपने चैनल का मतलब अपने सेटअप बॉक्स का नाम उसके बाद जोड़ी दूसरा नंबर ठीक है नमस्कार
आज शाम को खत्म होगा रामायण आइए जानते हैं क्या होगा