*सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से एसएसपी के देख रेख में पुलिस ऑफिस को किया गया सैनिटाइज*






*सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से एसएसपी के देख रेख में पुलिस ऑफिस को किया गया सैनिटाइज*

गोरखपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी फैलने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉक्टर सुनील गुप्ता बचाव हेतु मुस्तैदी के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को लगाकर भीड़ भाड़ क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में  फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों सैनिटाइजर करवा रहे हैं इसके  अलावा आज दो गाड़ियां उपलब्ध हुई लखनऊ से हाइड्रोलिक युक्त 50 मीटर से अधिक दूरी तक एक ही स्थान से गली व सकरी इलाकों में भी सैनिटाइजर करने की व्यवस्थाओ से सुसज्जित वाहन उपलब्ध हो जाने से पूरे शहर व कस्बों में आसानी से सैनिटाइजर कर कोरोना मुक्त शहर को किया जा रहा है जिससे शहर के किसी भी जगह व कोने में कोरोना के लक्षण हो तो सैनिटाइजर से समाप्त हो जाएं । वैसे  सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन हमारी सुरक्षा के लिए किसी कवच से कम नहीं है। बाजार में अब ये भी बड़ी मुश्किल से मिल रहा है। इन दिनों कोरोना वायरस की धमक के बाद इसकी मांग यकायक बढ़ी है हालांकि चिकित्सालयों में इसे संक्रमण रोधी होने के कारण नियमित इस्तेमाल किया जाता है।
सोडियम हाइपोक्लोराइट एक क्लोरीन यौगिक है, जिसे अक्सर एक निस्संक्रामक या विरंजन एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। सोडियम हाइपोक्लोराइट संक्रमित क्षेत्र या जगह को साफ करने के लिए एक डिसइन्फेक्टेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। हैंड सेनेटाइजर में आइसोप्रोपाइल एल्कोहल आता है ज्यादातर एंटीसेप्टिक के रूप में इस्तेमाल करते हैं। वाणिज्यिक ब्लीच सफाई के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है, ये एक कीटाणुनाशक के घटक हैं। ये एक किटाणु नाशक है।वर्तमान में हॉस्पिटलों से लेकर घरों व ऑफिसों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है जिलाधिकारी कार्यालय अंग्रेजी दफ्तर में सारे अनुभाग है उसे आज सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन से नाजिर खैरुल्लाह के देखरेख में सैनिटाइजर  किया  जा रहा जहाँ साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी फायर ब्रिगेड डीके सिंह मौजूद रहे   

 

ऐसे ही सबसे पहले न्यूज़ देख ने के लिए हमारे ईस न्यूज़ पोर्टल https://universereporter.page/पे बने रहे नमसकर !