सस्ता iPhone 9 अब 15 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत



Apple iPhone 9 के बारे में लगातार खबरे आ रही हैं. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस नए स्मार्टफोन को 15 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है.



 



नई दिल्ली: अमेरिकी टेक कंपनी Apple अपना नया iPhone को लॉन्च करने की तैयारी में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आगामी स्मार्टफोन सस्ता होगा जोकि iPhone 9 होगा और यह iPhone SE का अगला मॉडल कहा जाएगा. फिलहाल दुनिया भर में कोरोना वायरस की काफी दिक्कतें हैं, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 15 अप्रैल को लॉन्च करेगी.




रिपोर्ट्स की मानें तो इस नए स्मार्टफोन का नाम iPhone SE 2 होगा. Apple ने iPhone 9 को 15 अप्रैल को लॉन्च करने के लिए एक इंटर्नल मीटिंग भी की है जिसमें इस बारे में बात हुई थी कि 15 अप्रैल को इसे लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसकी बिक्री 22 अप्रैल से शुरू की जाएगी.




लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए यह माना जा रहा है कि Apple इस नए स्मार्टफोन को सिर्फ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिये लॉन्च करेगी. जबकि कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी सिर्फ एक प्रेस रिलीज निकाल कर नए आईफोन के लॉन्च की जानकारी भी दे सकती है.




Apple का आने वाला यह स्मार्टफोन सस्ता होगा यानी इसे अफोर्डेबल सेगमेंट में उतारा जाएगा. क्योंकि iPhone SE कंपनी का सबसे सस्ता आईफोन था.




मान जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 399 डॉलर (लगभग 29,000 रुपये) हो सकती है. लेकिन इसमें  कुछ फीचर्स को शायद जगह न मिले,  मान अज रहा है कि इस स्मार्टफोन में iPhone X सीरीज की तरह फेस आईडी का सपोर्ट नहीं मिलेगा.




मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 9 में 4.7 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है. इतना ही नहीं इसमें 3GB रैम का सपोर्ट मिलेगा. परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Apple A13 Bionic चिपसेट दिया जाएगा. बात अगर इसके डिजाइन की करें तो डिजाइन के मामले में यह iPhone 8 से मिलता जुलता होगा.