Riversong Motive + स्मार्टवाच आपकी सेहत का रखती है ध्यान, इसमें मिलते कई खास फीचर्स




Riversong Motive + स्मार्टवाच अपनी कम कीमत और कई लेटेस्ट फीचर्स की वजह से एक बेहतर ऑप्शन उन लोगों के लिए बन सकती है जो फिटनेस लवर्स हैं.






 



नई दिल्ली: आजकल लोग अपनी हेल्थ को लेकर ज्यादा सोचने लगे हैं, इसलिए मोर्निंगवॉक, जिम, वर्कआउट और हेल्थी फूड्स पर पूरा फोकस रहता है. इसी को देखते हुए अब फिटनेस स्मार्टबैंड, और स्मार्टवाच की डिमांड भी काफी बढ़ रही है, इस स्मार्ट मार्केट में कई ब्रांड्स इस तरह के प्रोडक्ट्स बना रहे हैं.




हर बजट और जरूरत को ध्यान में रखते हुए आपको फिटनेस स्मार्टबैंड, और स्मार्टवाच आसानी से मिल जायेंगी, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी ही फिटनेस स्मार्टवाच के बारे में बता रहे हैं जो कम कीमत में कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है और आपकी सेहत का भी पूरा ध्यान रखती है. हम बात कर रहे हैं Riversong की Motive + स्मार्टवाच के बारे में.




डिजाइन और डिस्प्ले




Riversong Motive + फिटनेस स्मार्टवाच का डिजाइन स्क्वायर है, इस वाच की बिल्ट क्वालिटी और फिनिशिंग काफी अच्छी है, यहां कंपनी ने बढ़िया क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. इसके स्टेप्स सॉफ्ट हैं और पहनने पर पसीना नहीं आता. यह एक स्टाइलिश स्मार्टवाच है जोकि ब्लैक कलर में हमें मिली है. इसमें 1.33 इंच का  IPS डिस्प्ले लगा है जोकि ब्राइट  और फुल टच है, धूप में इसे रीड करना आसान है.  लेकिन इसमें रिचनेस की कमी महसूस होती है.




Motive +  के खास फीचर्स



  • स्लीप मोनिटर

  • म्यूजिक कंट्रोल

  • 170mAh की बैटरी

  • 240 घंटे तक की बैटरी लाइफ

  • ब्लड प्रेशर मोनिटर

  • ब्लड ऑक्सीजन लेवल

  • मौसम अपडेट

  • कैमरा कण्ट्रोल

  • 33 इंच की IPS डिस्प्ले

  • मल्टी स्पोर्ट्स मोड


परफॉरमेंस




Motive + इजी टू यूज़ फिटनेस स्मार्टवाच है. यह ब्लूटूथ से आसानी आपके स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाती है. इसके आपको  Riversong की एप इंस्टाल करनी होगी, जिसमें आपको कई फीचर्स मिलेंगे. यह आपके स्टेप्स को काउंट करती है. यह आपकी नींद का ध्यान रखती है. इसके अलावा आपके दिल का भी ध्यान रखती है.







आपने दिन भर में कितनी कैलरी बर्न की है यह इसकी भी जानकारी देती है. इसके अलावा यह आपके ब्लड प्रेशर मोनिटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल को भी बताती है. इतना ही नहीं यह आपके स्मार्टफोन के म्यूजिक प्लेयर, मैसेज, कैमरा को भी मोनिटर करती है. इसमें दिए स्पोर्ट्स मोड में कई फीचर्स मिलते हैं जो आपके रोजाना इस्तेमाल के लिए खास हैं. कुल मिलकार यह काफी लाजवाब फिटनेस स्मार्टवाच है. यह IP67 वाटर resistant और  पसीना प्रूफ है.







कीमत और नतीजा  




Riversong Motive + फिटनेस स्मार्टवाच की कीमत 4,999  रुपये है लेकिन कंपनी इसे 3,499  रुपये की कीमत बेच रही है. ग्राहक इसे ऑफ लाइन स्टोर्स से  खरीद सकते हैं. कीमत के हिसाब से यह वकाई पैसा वसूल प्रोडक्ट है, क्योंकि इसमें जो फीचर्स और क्वालिटी का इस्तेमाल किया है वो बेहतर हैं.




Riversong Motive + स्मार्टवाच अपनी कम कीमत और कई लेटेस्ट फीचर्स की वजह से एक बेहतर ऑप्शन उन लोगों के लिए बन सकती है जो फिटनेस लवर्स हैं.



 



नई दिल्ली: आजकल लोग अपनी हेल्थ को लेकर ज्यादा सोचने लगे हैं, इसलिए मोर्निंगवॉक, जिम, वर्कआउट और हेल्थी फूड्स पर पूरा फोकस रहता है. इसी को देखते हुए अब फिटनेस स्मार्टबैंड, और स्मार्टवाच की डिमांड भी काफी बढ़ रही है, इस स्मार्ट मार्केट में कई ब्रांड्स इस तरह के प्रोडक्ट्स बना रहे हैं.




हर बजट और जरूरत को ध्यान में रखते हुए आपको फिटनेस स्मार्टबैंड, और स्मार्टवाच आसानी से मिल जायेंगी, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी ही फिटनेस स्मार्टवाच के बारे में बता रहे हैं जो कम कीमत में कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है और आपकी सेहत का भी पूरा ध्यान रखती है. हम बात कर रहे हैं Riversong की Motive + स्मार्टवाच के बारे में.




डिजाइन और डिस्प्ले




Riversong Motive + फिटनेस स्मार्टवाच का डिजाइन स्क्वायर है, इस वाच की बिल्ट क्वालिटी और फिनिशिंग काफी अच्छी है, यहां कंपनी ने बढ़िया क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. इसके स्टेप्स सॉफ्ट हैं और पहनने पर पसीना नहीं आता. यह एक स्टाइलिश स्मार्टवाच है जोकि ब्लैक कलर में हमें मिली है. इसमें 1.33 इंच का  IPS डिस्प्ले लगा है जोकि ब्राइट  और फुल टच है, धूप में इसे रीड करना आसान है.  लेकिन इसमें रिचनेस की कमी महसूस होती है.




Motive +  के खास फीचर्स



  • स्लीप मोनिटर

  • म्यूजिक कंट्रोल

  • 170mAh की बैटरी

  • 240 घंटे तक की बैटरी लाइफ

  • ब्लड प्रेशर मोनिटर

  • ब्लड ऑक्सीजन लेवल

  • मौसम अपडेट

  • कैमरा कण्ट्रोल

  • 33 इंच की IPS डिस्प्ले

  • मल्टी स्पोर्ट्स मोड


परफॉरमेंस




Motive + इजी टू यूज़ फिटनेस स्मार्टवाच है. यह ब्लूटूथ से आसानी आपके स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाती है. इसके आपको  Riversong की एप इंस्टाल करनी होगी, जिसमें आपको कई फीचर्स मिलेंगे. यह आपके स्टेप्स को काउंट करती है. यह आपकी नींद का ध्यान रखती है. इसके अलावा आपके दिल का भी ध्यान रखती है.







आपने दिन भर में कितनी कैलरी बर्न की है यह इसकी भी जानकारी देती है. इसके अलावा यह आपके ब्लड प्रेशर मोनिटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल को भी बताती है. इतना ही नहीं यह आपके स्मार्टफोन के म्यूजिक प्लेयर, मैसेज, कैमरा को भी मोनिटर करती है. इसमें दिए स्पोर्ट्स मोड में कई फीचर्स मिलते हैं जो आपके रोजाना इस्तेमाल के लिए खास हैं. कुल मिलकार यह काफी लाजवाब फिटनेस स्मार्टवाच है. यह IP67 वाटर resistant और  पसीना प्रूफ है.







कीमत और नतीजा  




Riversong Motive + फिटनेस स्मार्टवाच की कीमत 4,999  रुपये है लेकिन कंपनी इसे 3,499  रुपये की कीमत बेच रही है. ग्राहक इसे ऑफ लाइन स्टोर्स से  खरीद सकते हैं. कीमत के हिसाब से यह वकाई पैसा वसूल प्रोडक्ट है, क्योंकि इसमें जो फीचर्स और क्वालिटी का इस्तेमाल किया है वो बेहतर हैं.