प्रयागराज - CJ ने आदेश जारी बीती शाम आदेश जारी किए-

प्रयागराज - CJ ने आदेश जारी बीती शाम आदेश जारी किए-

 

 मुख्य न्यायाधीश ने सरकार के पास स्थित Advocate , well fare fund जिसमे नोटेरी वकालतनामा swering आदि से अर्जित समस्त धनराशी है, वह सरकार बार काउंसिल को हस्तांतरित करे- 

 

CJ ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया सहित प्रदेश की सभी बारों से पूंछा था कि  इस प्राकृतिक आपदा के समय अधिवक्ताओं और उनके मुंशियों के लिए बार किस प्रकार से मदद कर रही। जिसपर अवध बार के द्वारा लिए गए कदम कि सभी अधिवक्ताओं को 5000 रुपये तक कि मदद दी जाएगी कि सराहना की है। न्यायालय ने आज ऐतिहासिक निर्णय देते हुए बार काउंसिल के पास स्थित well fare fund 20,-4-2020 तक वह किस प्रकार अधिवक्ता हितों मे निर्गत की जाए सम्पूर्ण ब्यौरा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें...