*मेरठ में डाक्टर पर जानलेवा हमला ,पड़ोसियों ने पीट पीट कर हाथ तोड़ डाला*
*मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में लगी है डाक्टर की ड्यूटी*
मुरादाबाद के बाद अब मेरठ में कुछ जाहिलों ने एक डॉक्टर पर जानलेवा हमला कर उनका हाथ तोड़ दिया और उनकी माँ को भी पीटा।
बताया जाता है कि मेडिकल कालेज में तैनात डाक्टर प्रशांत भटनागर शास्त्रीनगर सेक्टर-6 में किराए के मकान में रहते हैं । ड्यूटी के बाद वो अपने घर आये तो कॉलोनी के लोग और पड़ोसी इकट्ठा हो गए और उन्होंने डाक्टर को फौरन यहां से चले जाने को कहा ।कालोंनी वालों का कहना था कि डॉक्टर के यहां आने से कॉलोनी में संक्रमण फैल सकता है ।
मेडिकल में सहायक आचार्य के पद पर तैनात पीड़ित डॉक्टर भटनागर ने जब लोगों को समझाना बुझाना चाहा तो कॉलोनी वालों ने उन पर हमला कर दिया ।बीच बचाव में आई डाक्टर की मां को भी चोट लगी जबकि डाक्टर का हाथ टूट गया ।
डाक्टर ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने डाक्टर और उसकी माँ को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है ।
इस मामले में मेरठ के थाना नौचन्दी में डाक्टर की तहरीर पर , युध्दवीर सिंह ,जुगल किशोर साहनी,सहित दर्जनों अज्ञात लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया गया है ।पुलिस ने बताया अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है