Maruti Suzuki की बिक्री में आई बड़ी गिरावट, मार्च में बिकी महज इतनी गाड़ियां



मार्च महीने में Maruti Suzuki की कुल बिक्री में 47 फीसदी की कमी आई है. कंपनी ने मार्च महीने में कुल 83,792 यूनिट्स की बिक्री की है.



 



नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने अपनी मार्च महीने की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. मार्च महीने में कंपनी की कुल बिक्री में 47 फीसदी की कमी आई है. कंपनी ने मार्च महीने में कुल 83,792 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,58,076 यूनिट्स की बिक्री का था.




इसके अलावा  मार्च 2020 की घरेलू बिक्री में 46.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि मार्च 2019 में कंपनी ने 1,47,613 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसके अलावा कंपनी ने मार्च 2020 में 55 फीसदी घटकर 4,712 यूनिट्स रह गई जबकि मार्च 2019 में यह आंकड़ा 10,463 यूनिट का था.




इन कारों की बिक्री में आई गिरावट
मार्च महीने में कंपनी ने ऑल्टो और वैगनआर कारों की 15,988 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 16,826 यूनिट्स की थी. इस दौरान इन दोनों कारों की बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा कंपनी की




स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर कारों की बिक्री में 50.9 फीसदी की बिक्री घटी, कंपनी ने इस दौरान कुल 40,519 यूनिट्स की बिक्री की थी.  जबकि विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और एर्टिगा गाड़ियों की 11,904 यूनिट्स की बिक्री की थी जिसकी वजह से कंपनी की सेल में 53.4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.




Maruti Suzuki Dzire का Facelift 




मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर का नया फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है. बात कीमत की करें तो नई डिजायर की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 8.8 लाख रुपये के बीच रखी है.




इंजन डिटेल्स



  • इंजन: 1197cc

  • पावर: 66kw

  • टॉर्क: 113Nm

  • गियर: 5MT/5AMT