गोरखपुर ब्रेकिंग






गोरखनाथ मंदिर में माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री जी के अपील का पालन करते हुए दीपक जलाकर संदेश दिया गया  इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी  कमलनाथ , कार्यालय सचिव श्री द्वारका तिवारी , श्री वीरेंद्र सिंह, तथा कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। दीपक जलाने का कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर के प्रत्येक द्वार पर जैसे हिंदू सेवाश्रम ,यात्री निवास, धर्मशाला, संस्कृत विद्यापीठ, दिग्विजय नाथ स्मृति भवन, गोरखनाथ चिकित्सालय, कर्मचारी आवास, साधना भवन, संत निवास, मुख्य मंदिर सहित यज्ञशाला, गौशाला, शौचालय, सहित पूरे मंदिर परिसर के कोने कोने को मुख्य द्वार पर  मोमबत्ती को जलाकर के माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के अपील को पालन किया गया । कर्मचारी आवास में लगभग 500 लोगों ने दीपक जलाया  । इस अवसर पर  गोरखनाथ मंदिर के पोर्टिको के प्रथम तल पर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ जी के जयकारे लगाए गए ।