➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना केस में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटों में आये 356 मामले, एक दिन में बढ़ने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा, दिल्ली में कुल मामले-1510 आए, पिछले 24 घंटों में मामले 356 केस आए, 24 घंटे में 4 लोगों की मौत, कुल मौत 28, अब तक 30 कोरोना मरीज ठीक हुए।
➡दिल्ली- पीएम मोदी आज करेंगे देश को सम्बोधित, आज सुबह 10 बजे पीएम करेंगे संबोधित, लॉकडाउन पर पीएम मोदी करेंगे एलान, प्रथम चरण के लॉकडाउन का आज आखिरी दिन।
➡लखनऊ- यूपी में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे, कल लखनऊ समेत 104 मरीजों की पुष्टि, अब तक सबसे ज्यादा 1 दिन में संख्या मिली, प्रदेश में 24 घंटे में 104 नए केस मिले, आगरा में 1 दिन में 35 मरीज पॉजिटिव मिले, बस्ती में 3 माह की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, यूपी में अब तक की सबसे कम उम्र की मरीज, यूपी में अब कुल मरीजों की संख्या 587, आगरा में कल 35 मरीज संक्रमित पाए गए।
➡लखनऊ- पश्चिमी यूपी में संक्रमितों की बाढ़ आई, पश्चिमी यूपी में आज संक्रमितों की बाढ़, नोएडा में 16 केस मिले, टोटल- 80, बागपत में 7 नए कोरोना केस,कुल- 14, अमरोहा में 2 कोरोना केस मिले,टोटल- 9, बिजनौर में 2 कोरोना केस मिले, कुल 4, सहारनपुर में 24 कोरोना केस मिले, कुल 56, हापुड़ में 3, टोटल- 8,मेरठ में 3,टोटल- 59
➡लखनऊ- लखनऊ में आज 5 और कोरोना केस मिले, एक ही दिन में कुल 9 कोरोना केस मिले, 9 कोरोना पॉजिटिव में 1 महिला,8 पुरुष, 3 जमाती और 5 मरीज संपर्क में आए थे, सदर में मिले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये थे, 1 कोरोना पॉजिटिव लखनऊ के नज़ीराबाद का।
➡लखनऊ- लखनऊ में एक और इलाका किया गया सील, कैसरबाग के नजीराबाद का नया गांव मोहल्ला सील, नजीराबाद का रहने वाला था कोरोना मरीज, संक्रमित व्यक्ति के पास 200 मीटर तक सील, अब लखनऊ में कुल 13 इलाके सील किए गए।
➡लखनऊ- मेडबेल हॉस्पिटल बंद करने का आदेश, बर्लिंटन चौराहा हुसैनगंज के पास है हॉस्पिटल, कोरोना पॉजिटिव युवक ने कराया था इलाज, चरक डायग्नोस्टिक सेंटर बन्द करने का आदेश, पैरामेडिकल स्टॉफ़ 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन, सभी का कराया जाएगा कोरोना टेस्ट।
➡लखनऊ- आज डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती, BSP सुप्रीमो मायावती आज करेंगे सम्बोधन, सुबह 9 बजे मायावती का होगा सम्बोधन, आज अम्बेडकर जी की 129वीं जयंती है, महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने दी जानकारी
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में कोरोना से पीड़ित की मौत, 49 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत, नागफनी थाना क्षेत्र का रहने वाला था, मुरादाबाद के TMU हॉस्पिटल में भर्ती था, कल ही व्यक्ति की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, जिले में 24 घंटे में 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव, मुरादाबाद में अब तक 17 कोरोना पॉजिटिव।
मुरादाबाद सीएमओ,डीएम ने की पुष्टि।
➡नोएडा- नोएडा में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, सभी मरीज पहले से थे क्वॉरेंटाइन सेंटर में, अब सभी मरीजों को जिम्स में किया भर्ती, जिम्स के आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती, 3 अन्य इलाकों को 3 दिन के लिए किया सील, एक साथ 16 पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप, अब तक ज़िले में मरीज़ों की संख्या हुई 80
➡कासगंज- कासगंज में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले, 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प, 2 ग्रामीण,1 शहरी इलाके से मरीज मिला, रिपोर्ट आने के बाद इलाकों को सील किया, दिल्ली, अलीगढ़ पाई गई तीनों की हिस्ट्री, सीएमओ ने की कोरोना मरीज की पुष्टि।
➡बरेली- कोरोना संक्रमित युवक के घर चोरी हुई, बरेली का सुभाष नगर हॉटस्पाट घोषित है, चीता पुलिस,चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे, बाहर से देखने के बाद अंदर नहीं गए, संक्रमण के चलते अंदर नहीं जा पाए, घर के बाहर से ही लटकाया दूसरा ताला।
➡शामली- आज 5 मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, शामली में कोरोना मरीजों की बढ़ी संख्या, जमातियों के संपर्क में आने वाले पांचों केस, जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 16, 11 मरीजों का पहले से ही चल रहा इलाज, शामली जिलाधिकारी ने की पुष्टि।
➡बदायूं में भगदड़ में महिला की मौत, पेट्रोलिंग करने आई पुलिस से भगदड़, महिला के बेटे का पुलिस पर आरोप, पुलिसकर्मियों पर डंडा मारने का आरोप, सहसवान के नसरुल्लागंज का मामला।
➡कानपुर- चकरपुर मंडी में सोशल डिस्टेंस कराया गया, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रहने में लगी पुलिस, 2 दिन पूर्व बिना मास्क 5 लोग पकड़े गए थे।