बेलीपार व्यापार मंडल ने एसडीएम बांसगांव पंकज दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश सिंह को सौंपा 60100 रुपये की सहयोग राशि


 


 


बेलीपार व्यापार मंडल ने एसडीएम बांसगांव पंकज दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश सिंह को सौंपा 60100 रुपये की सहयोग राशि


 


गोरखपुर । करोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव एवं राहत के लिए प्रधानमंत्री केयर्स में व्यापार मंडल बेलीपार के अध्यक्ष विजय कुमार मोदनवाल व महामंत्री डॉ सदरूद्दीन ने व्यापारियों के आपसी सहयोग से 60100/- रुपये की सहयोग राशि का ड्राफ्ट उपजिलाधिकारी बांसगांव पंकज दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश सिंह को सौंपा। 
इस दौरान थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह उपनिरीक्षक रविसेन यादव,व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, संरक्षक मदन मोहन मोदनवाल, सोहनलाल मंगरु प्रसाद, विजय मद्धेशिया, दयानंद ,देवेंद्र गुप्ता ,विक्की जायसवाल, बैजनाथ वर्मा, संतोष मद्धेशिया, विनय कुमार मोदनवाल, संदीप कश्यप,अजय मोदनवाल, सुरेंद्र गुप्ता, जय हिंद गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, महावीर गुप्ता , मृत्युंजय, बिहारी लाल,रामदयाल गुप्ता ,दीपक त्रिपाठी ,चंदू जायसवाल, सोनू गुप्ता, मनोज कसौधन, दीपू ,वीरू गुप्ता ,डॉ बीडी पांडेय, राकेश यादव, गब्बर आदि व्यापारियों ने सहयोग प्रदान किया।