ये हैं भारत की किफायती बाइक्स, जिनका माइलेज भी है दमदार



भारत में हर सेगमेंट और जरूरत के हिसाब से बाइक्स आसानी से मिल जाती हैं. लेकिन जो लोग रोजाना बाइक से लंबी दूरी तय करते हैं उनके लिए 100cc बाइक्स बेहतर मानी जाती है.





नई दिल्ली: जब भी बात किफायती बाइक्स की आती है तब सबसे पहले जहन में 100cc बाइक्स का ही ख्याल आता है. इस समय भारत में हर सेगमेंट और जरूरत के हिसाब से बाइक्स आसानी से मिल जाती हैं. लेकिन जो लोग रोजाना बाइक से लंबी दूरी तय करते हैं उनके लिए 100cc बाइक्स ही सबसे बेहतर मानी जाती है.




क्यों 100 cc बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा होती है ?




एक 100 cc इंजन  वाली बाइक 40,000 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं. कुछ महंगी है क्योंकि उनमें फीचर्स की लंबी लिस्ट है. यह एक एंट्री लेवल सेगमेंट है और सबसे ज्यादा पसंद भी किया जाता है, क्योंकि कम कीमत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स तो मिलती ही है. साथ ही मेंटेनेंस भी कम होती है. इतना ही नहीं हैवी ट्रैफिक में भी ये बाइक्स आसानी से हैंडल की जा सकती हैं. तो यहां हम आपके लिए लेकर आये हैं 100cc इंजन वाली कुछ ऐसी बाइक्स जो  लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं.




TVS Sport




अपने सेगमेंट में TVS Sport एक स्पोर्टी बाइक है. इसमें 99.77cc  का इंजन दिया गया है जो 5.5KW पावर और 7.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये हैं. इसका इंजन काफी किफायती है.एक लीटर में यह बाइक 95 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है लेकिन असल कंडीशन में भी यह बाइक 76.4 kmpl की माइलेज दे देती है (Tested), दिल्ली में इसकी कीमत 40 हजार रुपये से शुरू होती है.




बजाज CT100 ES




अपने 100cc सेगमेंट में  बजाज CT100 KS  सबसे किफायती बाइक के रूप में जानी जाती है. बाइक का डिजाइन सिंपल है. इसकी सीट सॉफ्ट और लम्बी है. इसलिए इसे लंबी दूरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इंजन की बात करें तो इसमें BS6, 100cc का इंजन लगा है जो 7.9 PS की पॉवर और 8.34Nm का टार्क देता है इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये है. एक लीटर में यह बाइक 99.1 kmpl किलोमीटर की माइलेज दे देती है. CT100 ES ALLOY (BS 6) की कीमत 48 हजार रूपये से शुरू होती है.




हीरो मोटोकॉर्प HF Deluxe




हीरो ने कुछ समय पहले ही HF Deluxe बाइक को BS6 इंजन के साथ पेश किया था. छोटे कस्बों में यह बाइक ज्यादा लोकप्रिय है. बात इंजन की करें तो नई HF Deluxe बाइक में 100cc, BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है. इसमें पहले के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा फ़ास्ट Acceleration मिलता है. इतना ही नहीं यह इंजन कंपनी की i3S टेक्नोलॉजी से लैस भी है. इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 55 हजार रुपये से शुरू होती है.




110 cc बाइक्स सेगमेंट भी है पॉपुलर




अगर आपको 100cc इंजन वाली बाइक्स में कम पावर और साधारण स्टाइल नजर आता है तो आप 110cc बाइक सेगमेंट में नजर डाल सकते हैं. यह सेगमेंट 100cc बाइक सेगमेंट में एक स्टेप ऊपर है. इस सेगमेंट में इस समय TVS Victor, Radeon, Bajaj Platina 110 H-Gear, hero passion pro और Honda Livo जैसी बाइक्स भारत में मौजूद हैं. 100cc इंजन वाली बाइक्स की तुलना में थोड़ी सी महंगी जरूर होती है लेकिन पावर और स्टाइल के मामले में ये सेगमेंट