नए Xiaomi Mi TV 4s 65 इंच के इस टीवी में IPS डिस्प्ले दिया गया है. यह टीवी टीवी एंड्राइड 9.0 पर काम करता है.
इस टीवी के साथ ही कंपनी ने नया एयर प्यूरीफायर भी पेश किया है
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने एक ऑनलाइन इवेंट के दौरान अपना नया 65 इंच का Mi TV 4s को लॉन्च किया है. यह एक 4K रेज़ॉलूशन और HDR10+ सपॉर्ट टीवी है. इसमें बेहतर साउंड के लिए Dolby ऑडियो साउंड एक्सपीरियंस दिया है. इस नए टीवी के लॉन्च के साथ भी कंपनी ने Mi Air Purifier 3H को भी उतारा है, इसकी खास बात यह है कि इसका क्लीन एयर डिलिवरी रेट 380 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा है. तो चलिए जानते हैं इन दोनों प्रोडक्ट्स के फीचर्स के बारे में.
Mi TV 4s और एयर प्यूरीफायर की कीमत
Xiaomi के इस नए 65 इंच वाले Mi TV 4s की कीमत 549 यूरो (करीब 45900 रुपये) है. लेकिन अभी यह टीवी यूरोपीयन मार्केट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसके अलावा बात एयर प्यूरीफायर की कीमत की करें तो तो कंपनी ने इसकी कीमत 179.99 यूरो (करीब 15000 रुपये) रखी है. कीमत के हिसाब से ये दोनों ही किफायती लग रहे हैं लेकिन देखना होगा ग्राहक इन्हें कितना पसंद करते हैं.
Mi TV 4s के फीचर्स
नए Xiaomi Mi TV 4s 65 इंच के इस टीवी में IPS डिस्पले दिया है. यह टीवी टीवी एंड्राइड 9.0 पर काम करता है. इस टीवी में 2GB रैम और 16GB की स्टोरेज मिलती है. खास बात यह है कि यह एक स्मार्ट टीवी है और इसमें ऐमजॉन प्राइम विडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे ऐप पहले से ही मौजूद हैं. इतना ही नहीं इस टीवी में Google Play भी दिया गया है जिसकी मदद से आप कोई भी ऐप इसमें इनस्टॉल कर सकते हैं. आमतौर पर यह फीचर कई स्मार्ट टीवी में देखने को नही मिलता.
इस टीवी में 10W के 2 स्पीकर्स दिए हैं. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट, 3 यूएसबी पोर्ट, ड्यूल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है. इस टीवी के साथ एक स्मार्ट रिमोट भी मिलता है जोकि वॉइस कंट्रोल से लैस है.