Tech Wrap: यहां जानें सोमवार की 5 बड़ी खबरें


यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...


Realme 6 Vs Redmi Note 8 Pro: किसका पलड़ा भारी?


Realme ने भारत में अपने नए Realme 6 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. Realme 6 के आने से पहले तक 15 हजार रुपये के सेगमेंट में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ Xiaomi का Redmi Note 8 Pro नंबर वन स्मार्टफोन बना हुआ था और कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर डील को और बेहतर बना दिया था. गौरतलब है कि भारतीय बाजार में रियलमी की एंट्री की बाद से शाओमी को बजट सेगमेंट में काफी टक्कर मिली है और एक बार फिर Realme 6 के जरिए कंपनी ने शाओमी को टक्कर देने की कोशिश की है.


 


कोरोना वायरस से बचाव के लिए BSNL-Jio कनेक्शन पर प्री-कॉल अवेयरनेस मैसेज जारी


हो सकता है आज-कल में आपने किसी को कॉल किया हो और कॉलर ट्यून की जगह अचानक खांसते हुए एक व्यक्ति की आवाज आई हो. साथ ही में कोरोनावायरस से बचने के उपाय बताए गए हों. ये और कुछ नहीं बल्कि भारत संचार निगम लिमिटेड और रिलायंस जियो कनेक्शन्स पर चलाया गया प्री-कॉल अवेयरनेस कैंपेन है, ताकि लोगों को फैलते कोरोना वायरस को लेकर सचेत किया जा सके.


5G सपोर्ट और 120Hz डिस्प्ले के साथ Oppo Find X2, Find X2 Pro लॉन्च


Oppo Find X2 Pro और Find X2 को लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. दोनों नए Oppo Find X2 मॉडल्स में होल-पंच कटआउट और 120Hz अल्ट्रा-विजन डिस्प्ले दिया गया है. Oppo Find X2 Pro में पेरिस्कोप-शेव वाला लेंस मौजूद है. इससे इसमें 10X हाइब्रिड जूम और 60x तक डिजिटल जूम मिलेगा. इसमें 5G सपोर्ट भी दिया गया है.