Redmi कल लॉन्च करेगी अपना ये बेहद खास स्मार्टफोन, जानें सभी खूबियां



Redmi K30 Pro कल लॉन्च होने जा रहा है. इसके साथ कंपनी Redmi K30 Pro 5G Zoom Edition, RedmiBook 14 Ryzen Edition और Mi Air Purifier F1 भी लॉन्च कर सकती है.




नई दिल्ली: चीनी मोबाइल फोन कंपनी Redmi अपना नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. 24 मार्च यानि कल कंपनी Redmi K30 Pro लॉन्च करेगी. वहीं अब खबरें ये आ रही हैं कि इस स्मार्टफोन के अलावा कंपनी इसके एक और वैरिएंट भी लॉन्च करेगी.




Redmi K30 Pro के साथ कंपनी Redmi K30 Pro 5G Zoom Edition को भी मार्केट में उतारेगी. इसके साथ RedmiBook 14 Ryzen Edition और Mi Air Purifier F1 को भी लॉन्च किया जा सकता है.




Redmi K30 Pro को दो वेरिएंट्स - 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज में बाजार में उतारा जा सकता है. इस बीच Redmi K30 Pro 5G Zoom Edition 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आने की उम्मीद है. साथ ही दोनों फोन मूनलाइट व्हाइट, स्काई ब्लू, पर्पल और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में मिलेंगे.




जैसा कि बताया गया कि Xiaomi Redmi Book 14 Ryzen Edition को 16GB रैम में पेश करेगा. जो पिछले साल लॉन्च किए गए 8GB RAM ऑप्शन में अपग्रेड होगा. वहीं इसके बारे में ज्यादा जानकारी लीक नहीं हुई है.




वहीं Xiaomi ने इवेंट में Mi Air Purifier F1 को लॉन्च करने की भी तैयारी की है. इस प्रोडक्ट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इस पर से पर्दा उठने की उम्मीद है.