राजीव बजाज को फिर कंपनी की कमान, अगले 5 साल तक बने रहेंगे इस पद पर





बजाज ऑटो ने बुधवार को कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रूप में राजीव बजाज की फिर से नियुक्ति






एक अप्रैल 2020 से 5 साल के लिए फिर से राजीव बजाज की नियुक्ति


राजीव बजाज ने कहा- इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर कंपनी का फोकस


बजाज ऑटो ने बुधवार को कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रूप में राजीव बजाज की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.


बोर्ड की बैठक में फैसला

बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई. कंपनी ने बीएसई को बताया, 'कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ राजीव बजाज, जिनका पांच साल का कार्यकाल 31 मार्च 2020 को खत्म हो रहा है, को एक अप्रैल 2020 से पांच साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्त किया गया है.'


उनकी इस नियुक्ति के लिए कंपनी की आगामी आमसभा में शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी है.


इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर कंपनी का फोकस


पिछले दिनों राजीव बजाज ने कहा था कि कंपनी का अब खास फोकस इलेक्ट्रिक सेगमेंट की गाड़ियों पर है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक इसी कड़ी में पहला टू-व्हीलर है. आने वाले दिनों में और इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी लॉन्च करने वाली है.


इसके अलावा राजीव बजाज ने पिछले साल कहा था कि ओवर प्रॉडक्शन और इकनॉमिक स्लोडाउन की वजह से ऑटो सेक्टर में सुस्ती आई है. उन्होंने कहा था कि जीएसटी कट का इसपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.