नई BS6 Apache RTR 180 भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत


नई BS6 Apache RTR 180 के फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट पर 3D TVS LOGO देखने को मिलता है. बाइक का डिजाइन काफी हद तक BS4 मॉडल से मिलता है.


नई दिल्ली: TVS मोटर ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक Apache RTR 180 को BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. हांलाकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, पर मीडिया रिपोर्ट्स में इस नई बाइक के बारे में कई जानकारियां देखने को मिल रही हैं. आइये जानते हैं इस नई बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में.


 


नई BS6 Apache RTR 180  की कीमत


 


कीमत की बात करें तो नई BS6 Apache RTR 180  की कीमत 1,01,450 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) है.  यह मॉडल अपने BS4 मॉडल की तुलना में करीब 6,700 रुपये महंगा है. हाल ही में कंपनी ने BS6 इंजन के साथ अपाचे RTR 160 4V को भी लॉन्च किया था. इस मॉडल के ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 1,00,950 रुपये है जबकि डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 1,04,000 रुपये है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.


 


इंजन डिटेल्स


 


बात इंजन की करें तो 2020 Apache RTR 180 में BS6 कंप्लायंट 177.4cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक, 2 वॉल्व  वाला इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. यह इंजन 16.62PS की पावर और 15.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह बाइक ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक (GTT) फीचर के साथ आती है जिसकी वजह से हैवी ट्रैफिक के दौरान क्लच और एक्सेलेटर के लगातार यूज के बिना बाइक चलाने में मदद मिलती है और राइड बेहतर बनती है.


 


स्टाइल में नयापन


 


नई BS6 Apache RTR 180  के फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट पर 3D TVS LOGO देखने को मिलता है. बाइक का डिजाइन काफी हद तक BS4 मॉडल से मिलता है.  सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट में 270mm पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में 200mm पेटल डिस्क की सुविधा मिलती है.


 


इसके अलावा इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें कई इनफार्मेशन देखने को मिलती हैं. नई बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं. देखना होगा नया मॉडल ग्राहकों को कितना पसंद आता है.