कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण गूगल ने इस साल अप्रैल फूल डे को स्थगित करने का फैसला लिया है. गूगल के मार्केटिंग प्रमुख लोरेन टूहिल का कहना है कि यह चुटकुलों का समय नहीं है
नई दिल्लीः पूरे विश्व को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही. देश के 27 राज्यों में फैले एक जानलेवा वायरस की वजह से अबतक 1400 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण गूगल ने इस साल अप्रैल फूल डे को स्थगित करने का फैसला किया है. गूगल के मार्केटिंग प्रमुख लोरेन टूहिल का कहना है कि यह चुटकुलों का समय नहीं है.
लोरेन टूहिल ने एक बिजनेस इनसाइडर मेमो में कहा है कि 'अभी हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सहायता पहुंचाना है.' उनका कहना है कि इसलिए इस साल अप्रैल में किसी भी प्रकार का चुटकुला नहीं बनाया जाएगा.
लोरेन टूहिल के अनुसार उन्होंने अप्रैल फूल के प्रयासों को पहले ही रोक दिया है. लेकिन कुछ टीमों के भीतर छोटी परियोजनाएं हो सकती हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं. इस पर उनका कहना है कि कृपया सुनिश्चित करें कि आपकी टीम किसी भी चुटकुले पर रोक लगाए जिसकी उन्होंने योजना बनाई है.
बता दें कि विश्व भर में अब तक 7 लाख 85 हजार 777 लोग संक्रमित है जबकि 37 हजार 815 लोगों की मौत हुई है. जबकि अब तक 1 लाख 65 हजार 607 लोग ठीक हुए है. सबसे ज्यादा 11 हजार 591 मौतें इटली में हुई हैं जबकि वहां एक लाख 1739 लोग संक्रमित हैं. स्पेन में 7,716 लोगों की मौत हुई है और 87956 लोग संक्रमित हैं. जबकि अमेरिका में 1 लाख 64 हजार 253 लोग संक्रमित हैं और 3165 लोगों की मौत हुई है. चीन में 3,305 मौते हुई हैं और 81,518 लोग संक्रमित है.