कोरोना वायरस के कारण Apple 5G तकनीक वाले आईफोन की लॉन्चिंग कर सकता है स्थगित



कोरोना वायरस ने नामी गिरामी कंपनियों को भी प्रभावित किया है.


फिलहाल Apple मांग और उत्पादन में कमी का सामना कर रही है.


जिसके चलते कंपनी 5G तकनीक वाले आईफोन की लांचिंग स्थगित कर सकती है.



Apple 5G iPhone: एपल फोन के शौकीन लोगों को अभी इसके मॉडल के लिए और इंतजार करना होगा. कोरोना वायरस की मार इसकी बिक्री से लेकर उत्पादन पर भी पड़ी है. कंपनी ने मांग में कमी को देखते हुए अपने 5G तकनीक वाले मॉडल की लॉन्चिंग आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है. मार्केट से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसा मांग और बिक्री में असंतुलन के कारण किया जा रहा है.




5G तकनीक वाले फोन की लांचिंग आगे बढ़ा सकता एपल




जेपी मॉर्गन का मानना है कि एपल के 5G आईफोन को बाजार में उतारने के पीछे एक या दो महीने का विलंब हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी के अधिकारियों ने समय को आगे बढ़ाने पर बैठकों में इस पर विचार किया है. तारीख आगे बढ़ाने की दूसरी वजह ये भी बताई जा रही है कि चीन, भारत और अन्य जगहों पर कोरोना वायरस के कारण प्लांट बंद पड़े हैं. जिसकी वजह से फोन की आपूर्ति बाधित हुई है.




कोरोना वायरस ने कंपनी के अनुमान को दिया करारा झटका




बताया जाता है कि 5G तकनीक से लैस एपल के कई अलग-अलग मॉडल हैं. एपल के 5G वाले आईफोन 6GB RAM के साथ दो वर्जन में ग्राहकों को मिलेंगे. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैदा हुई स्थिति को देखते हुए एपल मई तक अंतिम फैसला ले लेगा. सैमसंग और हवई के बाद एपल अपने 5G वाले फोन बाजार में उतारने की तैयारी में है. कंपनी ने अनुमान लगाया था कि इससे वित्तीय वर्ष 2021 में कंपनी को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. मगर कोरोना वायरस के चलते उसके अनुमान को जबरदस्त झटका लगा है.