कोरोना वायरस: ईरान में फंसे भारतीयों का रेस्क्यू, 58 लोगों का पहला जत्था गाजियाबाद पहुंचा


चीन में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस इटली और ईरान में भी दहशत फैला रहा है. ईरान में कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा सोमवार को 237 पहुंच गया है. इस बीच ईरान में फंसे भारतीयों का रेस्क्यू कर लिया गया है और 58 लोगों का पहला जत्था गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंच गया है.



  • ईरान में फंसे भारतीय श्रद्धालु निकाले गए

  • 58 लोगों का पहला जत्था भारत लौटा

  • विदेश मंत्री बोले- बाकी लोगों को लाने का काम जारी


चीन में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस इटली और ईरान में भी दहशत फैला रहा है. ईरान में कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा सोमवार को 237 पहुंच गया है. इस बीच ईरान में फंसे भारतीयों का रेस्क्यू कर लिया गया है और 58 लोगों का पहला जत्था गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंच गया है.


ये सभी लोग धार्मिक यात्रा के लिए ईरान गए थे. इस बीच कोरोना वायरस ने ईरान में पैर पसार लिए तो हर तरफ खौफ पैदा हो गया. भारत सरकार भी अलर्ट हो गई और ईरान से भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई.


किया था श्रीनगर का दौरा


विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को श्रीनगर का दौरा किया और कोरोनावायरस से जूझ रहे ईरान में फंसे कश्मीरी छात्रों के माता-पिता को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.


विदेश मंत्री ने बताया था कि सरकार पहले तीर्थयात्रियों को निकालने की प्रक्रिया में है, जो आमतौर पर उम्र में बड़े होते हैं और उम्रदराज होने की वजह से वह कोरोनावायरस संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील भी हैं. उन्होंने कहा था कि तीर्थयात्रियों को वापस लाने के बाद जल्द ही छात्रों को निकाल लिया जाएगा.