कोरोना वायरस: Apple के इस साल लॉन्च होने वाले iphone 12 में हो सकती है तीन महीने की देरी



Apple के इस साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में तीन महीने की देरी हो सकती है.


इस पर अंतिम फैसला Apple मई महीने तक ले सकता है.



दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इसका असर स्मार्टफोन्स के बाजार पर भी पड़ा है. इस कड़ी में प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी Apple भी बची हुई नहीं है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Apple के आने वाले iPhone 12 के लॉन्च में देरी में देरी हो सकती है.




बता दें कि साल के अंत में Apple एक बड़ा इवेंट करके अपने नए आईफोन्स को लॉन्च करता है. निक्केई एशियन रिव्यू की रिपोर्ट में कहा गया है, '' कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए Apple अपने नए iPhone 2020 को लॉन्च करने में तीन महीने की देरी कर सकता है. प्रोडेक्शन में कमी के कारण Apple भी चिंतित है.''




रिपोर्ट में कहा गया कि कई दूसरी स्मार्टफोन्स कंपनियों ने अपना 5जी फोन बाजार में उतार दिया है. उन्हें हिट होने से पहले Apple को अपना नया iPhone लॉन्च करने की जरूरत है.




रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद भी अमेरिका और यूरोप के घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रखे हुए है. ये Apple के सबसे बड़े बाजार हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple मई महीने तक इस पर अंतिम निर्णय ले सकाता है.




अगर Apple iPhone 12 की लॉन्च में देरी करता है, तो कंपनी 5G की दौड़ में Huawei और Samsung से पीछे हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए आईफोन एक नए डिजाइन के साथ आएंगे. जिसमें फोन्स की नॉच पर काम किया जा सकता है.