इंटरनेट ऐक्सेस को बेहतर करने के लिए Netflix ने भारत में कम की वीडियो क्वालिटी





NetFlix ने घोषणा की है कि कंपनी भारत में अगले 30 दिनों के लिए वीडियो क्वालिटी को कम कर रही है. कंपनी द्वारा ये कदम इंटरनेट नेटवर्क पर पड़ रहे दबाव को कम करने के लिहाज से उठाया गया है.







सोमवार को ये जानकारी सामने आई थी कि सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोशिएसन ऑफ इंडिया (COAI) ने ओवर-द-टॉप (OTT) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को लेटर लिखकर कहा था वे अस्थाई तौर पर HD (हाई डेफिनिशन) स्ट्रीमिंग से SD (स्टैंडर्ड डेफिनिशन) में शिफ्ट हो जाएं. अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए NetFlix ने घोषणा की है कि कंपनी भारत में अगले 30 दिनों के लिए वीडियो क्वालिटी को कम कर रही है. दरअसल कोरोना वायरस के चलते देश के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन किया गया है और लोगों को घर से काम करने की सलाह दी गई है. ऐसे में इंटरनेट सेवाओं की मांग बढ़ गई है.


नेटफ्लिक्स के मुताबिक इससे वीडियो रिजोल्यूशन में फर्क नहीं पड़ेगा. ग्राहकों को उनके प्लान के हिसाब से अभी भी HD और 4K क्वालिटी दी जाएगी. कंपनी बिटरेट को कम कर रही है जिससे ट्रैफिक में 25 प्रतिशत की कटौती होने की उम्मीद है.


नेटफ्लिक्स के वाइस प्रेसि़डेंट (कंटेंट डिलीवरी) केन फ्लोरेंस ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'मौजूदा संकट को देखते हुए हमने अपनी सर्विस की क्वालिटी को बनाए रखते हुए टेलीकॉम नेटवर्क्स पर नेटफ्लिक्स के ट्रैफिक को 25 प्रतिशत तक कम करने का एक तरीका डेवलप किया है. ऐसे में ग्राहकों को उनके प्लान के हिसाब से UHD, HD या SD क्वालिटी भी मिलती रहेगी. हमें उम्मीद है कि इससे नेटवर्क पर लोड कम होगा और भारत में इसे अगले 30 दिनों के लिए लागू किजा रहा है.'


फिलहाल नेटफ्लिक्स ही एकमात्र स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसने भारत में अपनी सेवाओं में बदलाव करते हुए भारत में इंटरनेट ट्रैफिक को कम करने में मदद की घोषणा की है. आपको बता दें भारत में ज्यादातर भारतीय नेटफ्लिक्स के 199 रुपये वाले मोबाइल प्लान का ही इस्तेमाल करते हैं, जिसमें SD क्वालिटी ही ऑफर की जाती है.