Hyundai की सेकेंड जेनरेशन एसयूवी Creta की बुकिंग अब 14 हजार के पार हो चुकी है. नई Creta की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.20 लाख रुपये तक जाती है.


नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी Hyundai मोटर इंडिया ने  अभी हाल ही में अपनी सेकेंड जेनरेशन एसयूवी Creta को भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया था. लॉन्च से पहले ही इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा और अभी तक यह जारी है. नई Creta की बुकिंग अब 14,000 को पार कर गई है.


 


खेल 50:50 का


 


रिपोर्ट्स के मुताबिक 50 फीसदी बुकिंग Creta के डीजल वेरिएंट की है जबकि 50 फीसदी बुकिंग इसके पेट्रोल वेरियंट्स को मिल चुकी है. आपको बता दें कि नई Creta को पांच वेरियंट्स E, EX, S, SX और SX (O) में उपलब्ध कराया गया है.


 


कीमत


 


Hyundai की नई Creta  दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में आई है. इसमें 5 वेरिएंट मिलेंगे. जिसमें E, EX, S, SX और SX (O) शामिल हैं. नई Creta की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.20 लाख रुपये तक जाती है. Hyundai ने नई Creta को 10 कलर्स ऑप्शन में उतरा है.


 


तीन इंजन ऑप्शन


 


Hyundai ने नई Creta  को तीन इंजन ऑप्शन में उतारा है, नई Creta  में तीन ड्राइव मोड्स (Eco, Comfort & Sport)मिलेंगे.


 


डिजाइन


 


हुंडई ने नई Creta  के डिजाइन में काफी काम किया है, अपने पुराने मॉडल की तुलना में इसका डिजाइन काफी अलग है. लेकिन यह बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाता, इसके डिजाइन में कंपनी की ही Venue की झलक नजर आती है.वहीं इसका इंटीरियर भी साधारण सा नजर आता है. लेकिन नई Creta  में फीचर्स काफी सारे मिलेंगे. इसमें स्पेस ठीक है, सामान रखने के लिए इसके बूट में भी जगह अच्छी है. इतना ही नहीं इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खूब ध्यान रखा है.


 


खास फीचर्स



  • 6 एयर बैग्स

  • इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • व्हीकल स्टेबिलिटी मेनेजमेंट

  • हिल असिस्ट कंट्रोल

  • रियर डिस्क ब्रेक

  • रियर कैमरा

  • ABS के साथ EBD(स्टैण्डर्ड)

  • रियर पस्किंग सेंसर (स्टैण्डर्ड)

  • ड्यूल एयर बैग्स (स्टैण्डर्ड)

  • एमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (स्टैण्डर्ड)

  • 03cm HD इन्फोटेंमेन्ट विथ ब्लू लिंक

  • Boss के 8 स्पीकर्स

  • टायर्स प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम

  • स्पोर्टी D-कट स्टीयरिंग व्हील