Hyundai की नई Verna की कीमत का हुआ खुलासा, 11 वेरिएंट के साथ आ सकती है



नई वरना फेसलिफ्ट को 4 ट्रिम्स और 5 इंजन-गियरबॉक्स में पेश किया जा सकता है. इतना ही नहीं इसमें कुल 11 वेरियंट्स मिल सकते हैं.



Hyundai की नई सेडान कार वरना की लॉन्चिंग कोरोना वायरस की वजह से टल गई है, लेकिन जैसे ही सब कुछ ठीक होगा तो इसे लॉन्च किया जाएगा. पिछले दिनों नई वरना को लेकर काफी खबरें आ रही थीं, इस कार के बारे में कई जानकारियां सामने भी आ चुकी है. लेकिन अब इसकी कीमत के बारे में खुलासा हो चुका है. आइये जानते हैं.




नई वरना की संभावित कीमत




NBT ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक नई वरना फेसलिफ्ट को 4 ट्रिम्स और 5 इंजन-गियरबॉक्स में पेश किया जा सकता है. इतना ही नहीं इसमें कुल 11 वेरियंट्स मिल सकते हैं. यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन में आएगी. कीमत की बात करें तो नई वरना फेसलिफ्ट के पेट्रोल मॉडल की कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 10.65 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. हाल ही में नई वरना की बुकिंग भी शुरू हुई थी, 25,000 रुपये में ग्राहक इस कार को बुक कर सकते हैं.




तीन इंजन ऑप्शन  




नई verna में इस बार तीन इंजन का ऑप्शन मिलेगा, इस कार में पहली बार 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120hp का पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन भी शामिल किया जाएगा. तीनों ही इंजन BS6 कम्प्लायंट होंगे. नई verna में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा.




पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक




नई verna के डिजाइन में इस बार काफी नयापन है, तस्वीरों पर नजर डालें तो इसके फ्रंट में काफी काम किया गया है, कार में नई फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट्स, बम्पर और बोनट देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसके साइड प्रोफाइल में भी नयापन है, जबकि कार का रियर लुक अब पहले से ज्यादा स्मार्ट और स्पोर्टी लगता है, यहां पर नई टेललाइट्स देखने को मिलती हैं. बाहरी डिजाइन काफी आकर्षक है, लेकिन नई verna का इंटीरियर अभी तक नहीं दिखाया गया है.