हुंडई Grand i10 Nios का पावरफुल मॉडल लॉन्च, कीमत 7.68 लाख रुपये


अगर कीमत की बात करें तो Hyundai Grand i10 Nios के Sportz की कीमत 7.68 लाख रुपये है और Sportz Dual Tone वेरिएंट की कीमत 7.73 लाख रुपये है.




  • हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस में 998 cc में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है

  • लुक में कोई बदलाव नहीं, केवल फ्रंट ग्रिल में Turbo की बैजिंग लगाई गई है


हुंडई इंडिया ने बुधवार को Grand i10 Nios का नया पावरफुल वर्जन लॉन्च कर दिया है. नए पावरफुल वेरिएंट में 1.0 लीटर का टर्बो GDi BS-6 पेट्रोल इंजन दिया गया है. ग्रैंड आई10 निओस का नया पावरफुल वर्जन Sportz और Sportz Dual Tone दो वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं.


अगर कीमत की बात करें तो Hyundai Grand i10 Nios के Sportz की कीमत 7.68 लाख रुपये है और Sportz Dual Tone वेरिएंट की कीमत 7.73 लाख रुपये है.


हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस में 998 cc में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 6,000 rpm पर 99 bhp का पावर और 1,500 से 4000 rpm के बीच 172 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है.


 


इंटीरियर में बदलाव


इंटीरियर की बात करें तो इस कार के कैबिन में ऑल ब्लैक कलर स्कीम दी गई है, जिसमें रैड कलर को देकर ज्यादा स्पोर्टी बनाया गया है. इसमें नए ट्रिम ऑप्शन के जरिए एक्सटीरियर को आकर्षक बनाते हुए यूनिक टर्बो बैज फ्रंट ग्रिल और टेल गेट पर दिया गया है.


अगर लुक की बात करें तो कोई बदलाव नहीं किया गया है. केवल फ्रंट ग्रिल में 'Turbo' की बैजिंग लगाई गई है. जो एक अलग लुक देता है. Hyundai Grand i10 Nios का Sportz वेरिएंट Fiery Red के साथ ब्लैक रूफ और पोलर व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ जैसे ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.





फीचर


फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, कलर इन्सर्ट्स के साथ ब्लैक इंटीरियर, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, वायरलेस चार्जर और फ्रंट यूएसबी चार्जर जैसे फीचर मिलेंगे. इसके अलावा बाकी फीचर रेग्युलर Sportz वेरिएंट वाले हैं.