लॉकडाउन के बीच हुवावे ने एक ऑनलाइन इवेंट में अपनी P40 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सीरीज के तीन स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा है.
नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद चीनी कंपनी हुवावे ने लेटेस्ट P40 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. एक ऑनलाइन इवेंट में कंपनी ने अपने सीरीज के स्मार्टफोन Huawei P40 और Huawei P40 Pro, Huawei P40 Pro Plus लॉन्च किए. लॉन्च होने से पहले ही इस सीरीज से जुड़ी जानकारी सामने आ गई थी.
हुवावे P40 में 6.1 इंच का वाइड पंच-होल डिस्प्ले दिया है जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपॉर्ट करता है. इसके अलावा हुवावे P40 Pro और P40 Pro plus में 6.58 इंच ऑक्टा फ्लेक्स डिस्प्ले लगा हुआ है. यह डिस्प्ले क्वाड HD+ रेजॉलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट देता है.
वहीं Kirin 990 प्रोसेसर वाले हुवावे P40 फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है. अगर हुवावे P40 Pro और P40 Pro plus दोनों फोन हुवावे के Kirin 990 चिपसेट लगा है. इन स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 512GB स्टोरेज की सुविधा दी गई है.
अगर कैमरे की बात करें तो हुवावे P40 में खास Leica Ultra Vision कैमरा लगा है. जिसमें 50MP+16MP+8MP सेंसर दिए गए हैं. हुवावे P40 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप लगा है. जिसमें 50MP+40MP+12MP+ToF सेंसर लगाए गए हैं. इन दोनों के अलावा P40 Pro+ में Leica Ultra Vision कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन में 50MP कैमरा लेंस के साथ 40MP सेकेंड्री लेंस लगाया गया है. साथ ही ये फोन में कलर टेंपरेचर सेंसर से भी लैस है.
प्राइस की बात करें तो P40 की शुरुआती कीमत 65,000 रुपये है. P40 प्रो की शुरुआती कीमत 82,000 रुपये और P40 Pro Plus की कीमत करीब 1,15,000 रुपये तय की गई है.ये तीनों ही स्मार्टफोन ब्लैक एंड ब्लू, मैट सिल्वर, ग्लॉसी वाइट और गोल्ड फिनिश कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगा.