Pleasure स्कूटर को साल 2006 में Hero Honda के जॉइंट वेंचर के तहत लॉन्च किया था, उस समय इसका नाम Hero Honda Pleasure था.
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अब अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर Pleasure की बिक्री बंद कर सकती है. कंपनी ने अब इसे अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी ने इसे अलविदा कहने का मन बना लिया है.
हीरो मोटो कॉर्प ने Pleasure का करीब 14 साल तक प्रॉडक्शन किया था. पिछले साल कंपनी ने Pleasure Plus नाम से एक नया मॉडल भी पेश किया था जोकि फर्स्ट जनरेशन मॉडल की जगह ले चुका है. आपको बता दें कि फर्स्ट-जेनरेशन Pleasure स्कूटर को साल 2006 में Hero Honda के जॉइंट वेंचर के तहत लॉन्च किया था, उस समय इसका नाम Hero Honda Pleasure था. कंपनी ने इस स्कूटर को खास महिलाओं को ध्यान में रखकर ही बनाया था.
इंजन की बात करें तो फर्स्ट-जेनरेशन Pleasure में 102cc का मिलता है. जबकि Pleasure Plus में 110.9cc का इंजन दिया है. जो 8.1hp का पावर और 8.7Nm टॉर्क देता है. आपको बता दें कि कंपनी इसी इंजन को अपने डुएट और माएस्ट्रो एज स्कूटर में इस्तेमाल करती है.
BS6 Destini 125 और Maestro Edge 125 हो चुके हैं लॉन्च
इस साल फरवरी में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने लोकप्रिय स्कूटर, डेस्टिनी और माएस्ट्रो एज 125 में कुछ नए बदलाव करके इन्हें BS6 इंजन के साथ बाजार में उतार दिया था. इंजन की बात करने तो डेस्टिनी 125 और माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर्स में 125cc, सिंगल-सिलिंडर, BS6 इंजन दिया है.
यह इंजन 9 bhp का पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. BS4 मॉडल की तुलना में अब इनमें 11 फीसदी ज्यादा माइलेज और 10 फीसदी र्फास्ट एक्सेलरेशन मिलेगा. कंपनी ने इसमें एक्ससेंस और फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी को शामिल किया है.