कोरोना वायरस या फिर किसी कारणवश आप घर से काम कर रहे है, तो सावधान हो जाएं। क्योंकि एलेक्सा जैसे खास डिवाइस आपकी बाते सुन रहे हैं। दरअसल, इन डिवाइस को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कारोबारियों और वकीलों को सलाह दी गई है कि बिजनेस कॉल या गोपनीय मामलों पर चर्चा के दौरान इन डिवाइसेज बंद कर दें, नहीं तो आपकी बातें रिकॉर्ड हो सकती हैं। साथ ही इससे आपकी निजी जानकारी लीक होने का भी खतरा भी बना रहता है। तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से...
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से हुआ चौकाने वाला खुलासा
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों ने कारोबारियों और वकीलों को गोपनीय मामलों पर चर्चा करने या बिजनेस कॉल रिसीव करने से पहले इन डिवाइसेज को बंद करने की सलाह दी है। वहीं, दूसरी तरफ एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एलेक्सा और गूगल के स्मार्ट स्पीकर अपने आप शुरू हो जाते हैं और एक दिन में कम-से-कम 19 बार यूजर्स की बातें रिकॉर्ड करते हैं।
अमेजन एलेक्सा से जुड़ी जानकारी
आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने एलेक्सा को कई वर्ष पहले लॉन्च किया था। हालांकि, इस डिवाइस ने समय साथ बाजार में अपनी पकड़ बनाई है। साथ ही अब लोग इस स्मार्ट स्पीकर का जमकर इस्तेमाल करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ पिछले साल कंपनी ने भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर इस स्पीकर में हिंदी भाषा का सपोर्ट दिया था।