Redmi K30 Pro को चीन में 24 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है. फिलहाल लॉन्च से पहले इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत लीक
फिलहाल लॉन्च से पहले इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कुछ जानकारियां वेब पर सामने आईं हैं. इस डिवाइस एक चीनी मार्केटप्लेस पर स्पॉट किया गया है. यहां से जानकारी मिली है कि Redmi K30 Pro 5G की शुरुआती कीमत CNY 3,299 लगभग 33,000 रुपये होगी. अगर ये जानकारी सही निकलती है तो ये डिवाइस दुनिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बन जाएगा.
साथ ही आपको बता दें हाल ही में ये जानकारी मिली थी कि Redmi K30 Pro स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा. ऑफिशियल लॉन्च से पहले शाओमी के सब-ब्रांड ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है. जारी टीजर के मुताबिक इस अपकमिंग डिवाइस में दो 64MP Sony IMX686 सेंसर्स दिए जाएंगे. हो सकता है कि एक सेंसर को मेन कैमरा और दूसरे को टेलीफोटो कैमरे के रूप में इस्तेमाल में लाया जाए.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह से कैंसिल हुआ Google का ये बड़ा इवेंट
GSMArena ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इस डिवाइस में 3x ऑप्टिकल जूम और 30x डिजिटल जूम मिलेगा. तुलनात्मक तौर पर बात करें तो Realme X50 Pro और iQOO 3 में 20x डिजिटल जूम का सपोर्ट मिलता है. Redmi K30 Pro 5G में डुअल OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा.
इसके अलावा आपको बता दें कि Redmi K30 Pro में HDR 10+ सुपर AMOLED डिस्प्ले भी दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए यहां पॉप-अप कैमरा दिया जाएगा. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन ग्रे, पर्पल, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.