D2h Stream सेट-टॉप बॉक्स और D2h Magic लॉन्च, कीमत 1,199 रुपये से शुरू


D2h Stream एंड्रॉयड अधारित सेट-टॉप बॉक्स है। डी2एच स्ट्रीम एंड्रॉयड टीवी 9.0 ओएस पर चलता है। इसमें गूगल प्ले स्टोर भी दिया गया है।





ख़ास बातें




  • नए ग्राहकों के लिए D2h Stream की कीमत 3,999 रुपये है

  • पुराने ग्राहकों को D2h Stream के लिए करना होगा 2,499 रुपये का भुगतान

  • D2h मैजिक स्टिक की कीमत 1,199 रुपये है




 



D2h ने गुरुवार को दो नए कनेक्टेड डिवाइस भारत में लॉन्च किए है। कंपनी ने एंड्रॉयड अधारित सेट-टॉप बॉक्स 'D2h Stream' और अमेज़न एलेक्सा के सपोर्ट वाले वॉयस-इनेबल्ड स्टिक 'D2h Magic' को लॉन्च किया। डी2एच स्ट्रीम की कीमत 3,999 रुपये है। वैसे डी2एच के मौज़ूदा सब्सक्राइबर्स के लिए यह कीमत 2,499 रुपये है। डी2एच मैजिक स्टिक की कीमत 1,199 रुपये है, जो केवल कुछ D2h सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है। यह साफ नहीं है कि इन दोनों प्रोडक्ट्स को कब तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
 

D2h Stream Features


एंड्रॉयड अधारित सेट-टॉप बॉक्स डी2एच स्ट्रीम एंड्रॉयड टीवी 9.0 ओएस पर चलता है। लाइव टीवी चैनल्स के लिए अलावा इसमें गूगल प्ले स्टोर भी मौज़ूद है। गूगल प्ले स्टोर के ज़रिए ओटीटी प्लेटफॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट और डॉल्बी ऑडियो इन-बिल्ट हैं। D2h Stream की मदद से यूज़र्स दूसरे डिवाइस से कंटेंट को सीधे अपने टेलीविजन पर स्ट्रीम कर पाएंगे।
 

D2h Magic Features


दूसरी तरफ, डी2एच मैजिक यूज़र्स को उनके सेट-टॉप बॉक्स को एलेक्सा-इनेबल्ड सेट-टॉप बॉक्स में बदलने की सुविधा देता है। आपको एक किट मिलेगा, जिसमें डॉन्गल और अमेज़न एलेक्सा से लैस रिमोट होगा। D2h Magic एलेक्सा सपोर्ट से युक्त होगा, जिसकी मदद से आप पॉपुलर ओटीटी ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं। मैजिक स्टिक में वॉयस कमांड की सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से आप अपने सेट-टॉप बॉक्स को कमांड दे सकते हैं। इसकी मदद से आप कैब बुकिंग, खबरें पढ़ना, रिमाइंडर सेट करना, अकाउंट डिटेल्स एक्सेस करना आदि काम भी कर सकते हैं।

Dish TV India के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड ग्रुप सीईओ अनिल दुआ का कहना है कि इन प्रोडक्ट को लॉन्च करने का उद्देश्य D2h ब्रांड को हर घर तक पहुंचाना है।

नए लॉन्च के बाद Dish TV के ऐसे प्रोडक्टस का परिवार और बड़ा हो गया है। कंपनी ने अपने एंड्रॉयड अधारित Dish SMRT Hub और एलेक्सा इनेबल्ड स्मार्ट डॉन्गल Dish SMRT Kit को अक्टूबर 2019 में ही लॉन्च किया था। अक्टूबर में लॉन्च हुए ये दोनों प्रोडक्ट बहुत हद तक लॉन्च हुए लेटेस्ट प्रोडक्ट जैसे ही हैं।