कोरोना वायरस ने दुनिया के डेढ़ सौ से ज्यादा देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. भारत, पाकिस्तान, चीन, इटली और अमेरिका में ये खतरनाक वायरस कोहराम मचा रहा है. भारत में अबतक 166 और दुनिया भर में दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
अभी तक देश में कोरोना के करीब 170 मामले आ चुके हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि 15 लोगों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जीता है. वो ठीक हुए हैं. लेकिन अभी खतरा बढ़ता जा रहा है, क्योंकि अब कोरोना देश में स्टेज थ्री में जाने की राह पर है. यूपी के नोएडा में एचसीएल का एक कर्मचारी पॉजिटिव निकला है. वहीं, राजधानी लखनऊ में भी दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं.