कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पहले से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध है. अब घरेलू उड़ान को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया है.
सरकार ने एयरलाइन कंपनियों को निर्देश देते हुए कहा कि एयरलाइन कंपनी को विमान आवागमन की इस तरह योजना बनानी होगी कि आज फ्लाइट 23.59 यानी घड़ी कि सुई में रात 12 बजते और कैलेंडर में 24 तारीख होने से पहले यात्री विमान जमीन पर उतर जाए. निर्देश के मुताबिक कार्गो विमान सेवा पर यह लागू नहीं होगा.
गौरतलब है कि देश मे कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. देश के अधिकतर राज्य कोरोना की चपेट में है . एक शहर से दूसरे शहर में यात्रा कर रहे कोरोना संक्रमित लोगो द्वारा कोरोना अलग अलग शहरों में फैल रहा है .
कोरोना पॉजिटिव लोगों द्वारा लंबी दूरी की ट्रेन में सफर करने के मामले सामने आने के बाद भारत सरकार ने देश भर में रेल सेवा पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है. सिर्फ मालगाड़ी ट्रेन चल रही है. मुंबई को लोकल ट्रेन सेवा भी बंद है. कई शहरों की मेट्रो ट्रेन सेवा भी स्थगित कर दी गई है. अब विमान सेवा स्थगित कर दिए जाने से एक राज्य से दूसरे राज्य लोग नहीं जा पाएंगे जिससे कोरोना फैलने की संभावना कम होगी.