Coronavirus: गुरुग्राम और दिल्ली पुलिस डिलीवरी कर्मचारियों की करेंगी मदद, जल्द शुरू होगी यह सेवा

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अमेजन, फ्लिपकार्ट और ग्रोफर्स जैसी कंपनियों ने हाल ही में डिलीवरी सेवा को बंद किया था। लेकिन गुरुग्राम पुलिस इन कंपनियों के लिए राहत की खबर लेकर आई है। पुलिस के मुताबिक, इन कंपनियों के डिलीवरी कर्मचारी बिना किसी रुकावट के लोगों तक उनका सामान पहुंचा सकेंगे। साथ ही पुलिस के अधिकारी भी उन कर्मचारियों का सहयोग करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने भी डिलीवरी कर्मचारियों के लिए कर्फ्यू पास जारी किए हैं। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि प्रोडक्ट्स की डिलीवरी कब तक शुरू होगी।

 


पुलिस अधिकारी डिलीवरी कर्मचारियों की करेंगे मदद


गुरुग्राम पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमारे सभी अधिकारी अमेजन, बिग बास्केट, ब्लू डार्ट, फ्लिपकार्ट, ग्रोफर्स, मिल्क बास्केट, स्विगी और जोमैटो के डिलीवरी कर्मचारियों की मदद करेंगे, जिससे वह आसानी जरूरी सामान डिलीवर कर पाएंगे।



दिल्ली पुलिस ने जारी किए कर्फ्यू पास


दिल्ली पुलिस के PRO एमएस रंधावा ने कहा है कि मैंने ई-कॉमर्स कंपनियों के अधिकारियों के साथ मुलाकात की है। उन्होंने हमें अपनी परेशानियां बताई हैं। इन समस्याओं को ध्यान में रखकर हम उनके डिलीवरी कर्मचारियों को पास प्रदान करेंगे, जिससे वह आसानी से सामान डिलीवर कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा है कि हम डिलीवरी कर्मचारियों की मदद भी करेंगे।

I had a meeting with e-commerce website representatives, they shared the problems faced by them in the movement of essential goods. We have issued passes to them and assured that their delivery agents will be helped by the police: Delhi Police PRO MS Randhawa 






बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 14 अप्रैल तक बढ़ाने का एलान किया है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि लोगों को जरूरी सेवाएं मिलती रहेंगी जिनमें राशन, दूध और दवा शामिल हैं। वहीं पीएम मोदी के इस एलान के बाद भारतीय रेलवे ने भी अपने सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है। इससे पहले रेलवे की सेवाएं 31 मार्च तक ही बंद थीं।