कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर जम कर भ्रामक खबरें और वॉट्सऐप पर इस तरह के मैसेज शेयर किए जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए सभी बड़ी टेक कंपनियां एक साथ आ गई हैं.
कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर गलत इनफॉर्मेशन रोकने के लिए इन कंपनियों ने कड़े कदम उठाने की बात कही है. सभी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा है, 'हम दूसरी कंपनियों को भी इन्वाइट करते हैं ताकि अपनी कम्यूनिटी को हेल्थी और सेफ रखा जा सके.'
फेसबुक, गूगल, लिंक्ड इन, माइक्रोसॉफ्ट, रेडिट, ट्विटर और यूट्यूब ने कहा है, 'हम COVID-19 रेस्पॉन्स एफर्ट पर नजदीक से काम कर रहे हैं. हम एक साथ मिल कर अपने प्लेटफॉर्म पर मिस इनफॉर्मेशन और फ्रॉड रोकने का काम कर रहे हैं.'
इन कंपनियों ने कहा है कि सरकार की हेल्थ केयर एजेंसियों के साथ मिलकर उनके साथ क्रिटिकल अपडेट्स भी शेयर किए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल ने पिछले महीने कहा था कि गलत जानकारियां भी COVID-19 जितनी ही खतरनाक हैं.
गूगल ने कोरोना वायस के लिए वेबसाइट डेवेलप की है. इसके अलावा गूगल कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी वाले आर्टिकल पर भी लगाम लगाने की तैयारी में है.
कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार भ्रामक जानकारियां भी शेयर की जा रही हैं जिसकी वजह से पैनिक हो रहा है. इसलिए अब इस तरह के आर्टिकल को बैन डीरैंक किया जाएगा.