CORONA: हैकर्स उठा रहे हैं आपकी गलती का फायदा, भूल कर न करें ये काम





Coronavirus आउटब्रेक का फायदा इन दिनों हैकर्स लोगों के अकाउंट्स हैक करने के लिए यूज कर रहे हैं. आपको इनसे सावधान रहना है






कोरोना वायरस इन दिनों हैकर्स के लिए बेट यानी चारा का काम कर रहा है. दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर एक तरह की इमरजेंसी जैसी स्थिति बनी हुई है.


टेक कंपनियां और हेल्थ ऑर्गनाइजेशन कोरोना वायरस को लेकर जानकारी और बचाव के तरीकों के बारे में वेबसाइट बना रही हैं.


रिसर्च फर्म चेक प्वॉइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स यूजर्स को नुकसान पहुंचाने के मकसद से हजारों ऐसी वेबसाइट तैयार कर रहे हैं जो खतरनाक हैं.


कोरोना वायरस को लेकर वेबसाइट बनाई जा रही हैं और जैसे ही यूजर इन वेबसाइट को ऐक्सेस करता है उसका नुकसान होता है.


THN की एक रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स कोरोना वायर COVID-19 आउटब्रेक को कंप्यूटर वायरस इंजेक्ट करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. यहां तक के कोरोना वायरस नाम से जुड़े डोमेन की भारी मात्रा में खरीदारी भी चल रही है.


कोरोना वायरस से जुड़े डोमेन को खरीद कर इन्हें डार्क वेब में महंगी कीमत पर बेचा जा रहा है. रिसर्चर्स के मुताबिक डोमेन रजिस्ट्रेशन में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ये आम दिनों के मुकाबले 10 गुना ज्यादा है.


कोरोना वायरस थीम वेबसाइट बना कर भी हैकर्स लोगों का चूना लगा रहे हैं. इतना ही नहीं ईमेल में अटैचमेंट्स के जरिए भी लोगों के मोबाइल और कंप्यूटर हैक किए जा रहे हैं.


हमने आपको पहले भी बताया है कि कोरोना वायरस से जुड़े ईमेल भेज कर किस तरह से हैकिंग की जा रही है. आम तौर पर लोग पैनिक में आ कर इस तरह के अटैचमेंट ओपन करते हैं और फिर इससे हैकर्स का काम आसान हो जाता है.