कोरोनावायरस को लेकर चेन्नई के लोग जिस तरह की लापरवाही दिखा रहे हैं, भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उसे लेकर खासा निराश हैं.
चेन्नई के लोग कोरोनावायरस को लेकर जिस तरह की लापरवाही दिखा रहे हैं, भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उसे लेकर खासा निराश हैं. पूरे विश्व भर में फैली बीमारी कोरोनावायरस के कारण तमाम स्वास्थ एजेंसियों ने लोगों से आपस में दूरी बनाने को कहा है. अश्विन का कहना है कि तमिलनाडु के लोग इस चीज को मान नहीं रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि गर्मी कोरोना वायरस के प्रभाव को अपने आप कम कर देगी.
चेन्नई में कोरोना का डर नहीं
अश्विन ने ट्वीट किया, 'मैं दूसरे तरीके से कहूं तो चेन्नई में अभी तक आपस में दूरी बनाने वाली बात पर अमल नहीं किया गया है. इसका एक कारण यह है कि लोगों को लगता है कि गर्मी इस बीमारी को कम कर देगी और उनका विश्वास है कि कुछ नहीं होगा.'
विराट कोहली ने की अपील
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने लोगों से इस बीमारी को लेकर सावधान रहने की अपील की है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15 अप्रैल तक स्थगित होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के कार्यक्रम को छोड़कर फैन्स से मिलते नजर आए थे.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्रैक्टिस बंद
कोरोना वायरस के डर के कारण अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभ्यास सत्र को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है. हालांकि इस टीम के लिए अभ्यास सत्र बहुत अहम होने वाले हैं. सुरेश रैना, अंबति रायडू, शेन वॉटसन, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी अब नियमित तौर पर क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. जिसके कारण उन खिलाड़ियों के पास लय हासिल करने का ये बहुत अहम मौका होने वाला था.