AMANI के इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1,299 रुपये है, इसमें लगी बैटरी 8 से 10 घंटे तक चलती है. एक छोटी पार्टी के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
नई दिल्ली: मोबाइल एक्सेसरीज निर्माता कंपनी AMANI ने अपना बड़ी बैटरी वाला ASP SP 7600 wireless ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक यह indoor और outdoor में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इतना ही नहीं आप इसे किसी छोटी पार्टी में भी यूज़ कर सकते हैं.
कीमत और उपलब्धता
AMANI ASP SP 7600 की कीमत 1,299 रुपये है, कंपनी इस डिवाइस पर एक साल की वारंटी दे रही है. ग्राहक इसे amanimart और भारत के मौजूदा डीलर्स पर उपलब्ध होगा.
AMANI ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर्स
AMANI ASP SP 7600 में 3,200 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है. फुल चार्ज करने पर यह 8 से 10 घंटे की नॉन-स्टॉप प्लेबैक म्यूजिक देती है. इसके अलावा इसमें माइक्रो एसडी कार्ड और ऑक्स जैसे कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा इस स्पीकर में FM रेडियो की भी सुविधा दी गई है.
साउंड
AMANI के इस स्पीकर में 10W के दो स्पीकर्स दिए हैं. कंपनी के मुताबिक इसमें लगे स्पीकर्स क्लियर और बास साउंड देते हैं. इस ब्लूटूथ स्पीकर का वजन सिर्फ 1.5 किलोग्राम है, ऐसे में आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं.आप इसे अपनी कार में रख सकते हैं, आप चाहें तो इसे अपने ऑफिस में भी लगा सकते हैं.
डिजाइन
इसका डिजाइन एक बेलनाकार बैरल जैसा है. इसमें एक कैरी हैंडल भी दिया गया है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप इसमें ऊपर की तरह अपना स्मार्टफोन फिट करके उसे ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं और म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं. आपका स्मार्टफोन भी सेफ रहेगा. ग्राहकों के लिए सी डिवाइस के साथ एक माइक्रो यूएसबी केबल, यूजर मैनुअल और 3.5 मिमी ऑडियो केबल मिलती है. कीमत और फीचर्स के मामले में यह एक अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर साबित हो सकता है.