सैमसंग ने अपने बेहद पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy S20 Ultra को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें इस स्मार्टफोन की सारी खास बातें.
सैमसंग ने सैन फ्रांसिस्को ने नए Galaxy S20 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने Galaxy S20, S20 Plus और Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. हम यहां Galaxy S20 Ultra के बारे में विस्तार से बात करेंगे. इस स्मार्टफोन में रेगुलर galaxy S20 सीरीज की तुलना में काफी हेवी सेटअप दिया गया है. इसमें अपडेटेड कैमरा सेअटप और इंप्रूव्ड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया 108MP कैमरा है जो 9-in-1 पिक्सल बिनिंग का इस्तेमाल करता है. आइए जानते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स:
Galaxy S20 Ultra के फुल स्पेसिफिकेशन्स:
कीमत- शुरुआती कीमत $1,399 (लगभग 99,800 रुपये)
डिस्प्ले - 120Hz रिफ्रेश रेट और 511ppi के साथ 6.9-इंच QHD डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले
प्रोसेसर - 7nm 64-bit ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, अलग-अलग एरिया के हिसाब से मिलेगा Exynos 990 या स्नैपड्रैगन 865 का ऑप्शन
रैम - 12GB या 16GB LPDDR5
स्टोरेज- 128GB, 256GB और 512GB
ऑपरेटिंग सिस्टम -एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.1
रियर कैमरा - क्वॉड कैमरा सेटअप- OIS, PDAF के सथ 108MP वाइड एंगल कैमरा, 48MP टेलीफोटो कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और डेप्थ विजन कैमरा. साथ ही यहां 10X हाइब्रिड ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट दिया गया है.
वीडियो - 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
फ्रंट कैमरा- f/2.2 अपर्चर के साथ 40MP कैमरा
बैटरी- 5,000mAh
चार्ज- 45W फास्ट चार्जिंग
कलर वेरिएंट- कॉस्मिक ग्रे और कॉस्मिक ब्लैक