What is The State of the Union? चुनावी साल में ट्रंप के लिए क्यों अहम


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन दिया. अमेरिका में स्टेट ऑफ द यूनियन भाषण काफी महत्वपूर्ण होता है. जानिए, क्या है The State of the Union भाषण. क्यों राष्ट्रपति का ये भाषण इतना चर्चा में रहता है.


अमेरिका (America) में स्टेट ऑफ द यूनियन भाषण काफी महत्वपूर्ण होता है. अमेरिकी राष्ट्रपति अपने इस संबोधन में संसद के दोनों सदनों हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्ज और सीनेट को संयुक्त रूप से संबोधित करता है. द स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस (SOTU) एक वार्षिक संदेश है. ये संदेश संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा कार्यालय में प्रत्येक कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में संयुक्त राज्य कांग्रेस के संयुक्त सत्र में दिया जाता है.


इस भाषण में आम तौर पर बजट और राष्ट्र की आर्थिक रिपोर्ट शामिल होती है. भाषण में राष्ट्रपति एक विधायी एजेंडा और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं का प्रस्ताव करने की अनुमति भी देता है.


अमेरिकी संविधान की धारा 5  के मुताबिक ये भाषण देशवासियों की भलाई के लिए होता है. बता दें कि 1913 के बाद 28वें अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने अमेरिकी कांग्रेस में ये भाषण देने की नियमित प्रथा शुरू की थी. फिर सूचना क्रांति के बाद जब रेडियो और टेलीविजन आ गए तो ये भाषण पूरे अमेरिका में कई नेटवर्कों पर लाइव प्रसारित किया जाता है. अब इसे पूरी दुनिया में भी सुना जा सकता है.


The State of the Union का इतिहास


सबसे पहले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन ने 8 जनवरी, 1790 को कांग्रेस के संयुक्त सत्र में अपना पहला राष्ट्र के नाम संदेश दिया. फिर साल 1801 में थॉमस जेफरसन ने ये संबोधन देने की प्रथा बंद कर दी. फिर कुछ कुछ ये व्यवस्था राजशाही की तरह हो गई, जब  अमेरिकी कांग्रेस को 1913 तक एक क्लर्क द्वारा ये संदेश पढ़ने के लिए भेजा गया था. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फिर इसकी शुरुआत की. कुछ शुरुआती विवादों के बावजूद इस अभ्यास को फिर से स्थापित किया. तब से लगभग हर साल कांग्रेस में The State of the Union भाषण दिया गया. कई वर्षों तक इस भाषण को कांग्रेस के लिए राष्ट्रपति का वार्षिक संदेश कहा जाता रहा. फिर पहली बार 1934 में  राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट ने वाक्यांश The State of the Union का उपयोग किया. फिर साल 1947 के बाद से आम तौर पर ये (The State of the Union) स्वीकृत नाम बन गया जो आज भी जारी है.


होती है समीक्षा








 


भारत के बजट भाषण की तरह The State of the Union भाषण की भी पूरे देश में चर्चा होती है. सरकार की आर्थ‍िक नीतियों की समीक्षा इसी भाषण द्वारा की जाती है. इस साल 2020 में अमेरिका में चुनावी माहौल है, ऐसे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के The State of the Union संबोधन की भी विपक्षी दल काफी निंदा कर रहा है. डोनाल्ड ट्रंप का यह तीसरा स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन था. उनके भाषणों में ईरान, तेल और गैस उत्पादन और रोजगार जैसे कई मुद्दे थे, जिन्हें लेकर विपक्षी दल उनकी आलोचलना कर रहा है. बता दें कि The State of the Union संबोधन में बुधवार को टंप ने कहा कि हमारे शक्तिशाली प्रतिबंधों के कारण ईरान की अर्थव्यवस्था खराब काम कर रही है.

'स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस' में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब दुनिया में तेल और प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है. मेरे प्रशासन के तीन साल में ही कामकाजी उम्र वाले 35 लाख लोग कार्यबल में शामिल हुए हैं. चीन के मसले पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं. हम चीन की सरकार को सहयोग दे रहे हैं और कोरोना वायरस से निपटने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं.