Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें


यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...


यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...


ऐसा लग रहा है कि गूगल नियरबाय शेयरिंग नाम से ऐपल के AirDrop की तरह एक वायरलेस ट्रांसफर फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में स्पॉट किया गया है और इसकी मदद से यूजर्स ब्लूटूथ से भी ज्यादा तेजी से फाइल्स शेयर कर पाएंगे.


आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और इसमें कोई समस्या है तो आप डायरेक्ट हेल्प ले सकते हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर Android ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कहा गया है कि अ आप सीधे एक हैशटैग लगा कर अपनी समस्या बता सकते हैं.


Redmi जल्द ही वियरेबल सेगमेंट में भी उतर सकता है. शाओमी के इस  सब-ब्रांड को पिछले साल ही एक स्वतंत्र ब्रांड बनाया गया था. एक स्वतंत्र ब्रांड के तौर पर Redmi ने अपने घरेलू बाजार में स्मार्टफोन्स के साथ-साथ स्मार्ट टीवी मॉडलों को भी उतारा है. अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी एक फिटनेस ट्रैकर के साथ वियरेबल सेगमेंट में भी कदम रखने जा रही है. रेडमी के अपकमिंग फिटनेस ट्रैकर को चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर देखा गया है.


जो सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में इसलिए होता है कि आपको वायरस से बचा सके, लेकिन अगर वही सॉफ्टवेयर आपका डेटा बेच रहा है तो ये गंभीर बात होगी. ऐसी ही एक रिपोर्ट आ रही है. इस रिपोर्ट के मुताबिक एंटी वायरस फर्म Avast ने दुनिया भर के लाखों यूजर्स का डेटा बेच दिया है.


सैमसंग का Galaxy Note सीरीज इसमें दिए जाने वाले स्टाइलस S Pen की वजह से ज्यादा पॉपुलर हैं. हालांकि स्टाइलस वाले स्मार्टफोन्स ज्यादा समय तक नहीं चले, लेकिन सैमसंग अब भी प्रॉडक्टिविटी के लिए Note सीरीज लाता है.


POSTED  BY - DR.JAWAHAR LAL NIGAM


UNIVERSE REPORTER