Samsung Galaxy S10 खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा है 12000 रुपये तक का डिस्काउंट


अगर आप Samsung Galaxy S10 खरीदने की सोच रहे हैं तो यह एकदम बढ़िया मौका है. क्योंकि इस फ़ोन पर 12 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.


नई दिल्ली: Samsung Galaxy S10 खरीदने का इससे बेहतर मौका आपको शायद ही मिले, क्योंकि इस फ़ोन पर कंपनी 12000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इतना ही नहीं यह डिस्काउंट कंपनी Galaxy S10+ पर भी दे रही है. जबकि Galaxy S10e पर 8 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. नई कीमत के साथ ये तीनों स्मार्टफोन्स सभी ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. S10 सीरिज कंपनी की काफी बेहतर मानी जाती है.


 


कीमत कम होने के बाद Galaxy S10 का 128जीबी रैम वाला वेरियंट अब 54,900 रुपये में मिलेगा जबकि 512जीबी रैम वाला वेरियंट 59,900 रुपये में मिलेगा. आपको बता दने कि कंपनी ने इस फोन को 66,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था.


 


इसके अलावा Galaxy S10 की बात करें तो इसके 128जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत अब 61,900 रुपये हो गई है जबकि पहले इसकी कीमत 73,900 रुपये थी. इसके अलावा Galaxy S10e की कीमत अब 47,900 रुपये हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 55,900 रुपये थी.


 


S10 सीरिज में सबसे ज्यादा पॉपुलर स्मार्टफोन इसका S10 है, यह साइज़ में छोटा होने के साथ काफी पावरफुल है. इसमें ओक्टाकोर Exynos 9 9820 प्रोसेसर लगा है, जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.2 GHz है. यह फोन एंड्रायड 9.0 पाई बेस्ड कंपनी का कस्टम One UI पर काम करता है.  यह 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है जबकि माइक्रो SD कार्ड के जरिये  स्टोरेज को 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है इसमें Hybrid Slot दिया है. इसमें 3400 mAh की बैटरी दी गई है.



S20 सीरीज प्री-बुकिंग शुरू

Samsung  ने अभी हाल ही में Galaxy S20 सीरीज को लॉन्च किया है और इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. फोन की बिक्री 6 मार्च से शुरू होगी. इस सीरिज में Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra शामिल हैं.