Samsung ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy A50 की कीमत 6001 की कटौती कर दी है, यह ऑफर कुछ ही समय के लिए है.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy A50 की कीमत में कटौती की दी है. Flipkart पर इस फोन के 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 64GB वेरियंट पर 6001 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
कीमत और डिस्काउंट
Galaxy A50 के 4GB RAM + 64GB वेरिएंट को अब 14,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है जबकि पहले इसकी कीमत 21000 रुपये थी. वहीं Galaxy A50 के 6GB RAM + 64GB वेरियंट की कीमत अब 17,999 रुपये हो गई है जबकि पहले इसकी कीमत 24,000 रुपये थी. कीमत में कटौती के पीछे जो कारण समय में आता है वो यह है कि कंपनी ने हाल ही में Galaxy A51 को बाजार में उतारा है.
Galaxy A50 के फीचर्स
बात फीचर्स की करें तो Galaxy A50 में 6.4 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड इंफीनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है.
वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें इसमें एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया गया है. फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
इसमें Exynos 9610 चिपसेट लगा है. जिसमे Octa-Core प्रोसेसर लगा है. वही चिपसेट के साथ Mali G72MP3 GPU दिया है जो कि अच्छा प्रदर्शन करता है. यह फोन लेटेस्ट एंड्राइड पाई आधरित सैमसंग की OneUI कस्टम स्किन दी गयी है. यह फोन USB टाइप C के साथ आता है. फोन में बेहतर साउंड के लिए Dolby Atmos मौजूद है.