इकोरेसर मोटरसाइकल टायर पर्यावरण के अनुकूल टायर है, पेट्रोलियम आधारित रसायनों के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए इसमें बड़ी मात्रा में सिलिका का इस्तेमाल किया गया है.
नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 में टायर्स निर्माता कंपनी RALCO (RALSONS India) ने अपना नया इको-फ्रैंडली इकोरेसर-टायर लॉन्च किया है. रालसन 40 फीसदी मार्केट शेयर के साथ भारत में साइकलों के टायर और ट्यूब्स का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है, जिसकी 70 देशों में मौजूदगी है.
पिछले 6 सालों में कंपनी का सालाना टर्नओवर लगातार बढ़ते हुए 2019 में 800 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, कंपनी 2 बिलियन डॉलर के दोपहिया टायर बाज़ार के लिए बड़ी तैयारी कर रही है. रालको (RALCO) दोपहिया टायर सेगमेन्ट में तुलनात्मक रूप से नया खिलाड़ी है, इसका पहले से 5 फीसदी मार्केट शेयर है और लुधियाना, पंजाब में इसकी दो आधुनिक फैक्टरियां हैं.
इस मौके पर कंपनी में चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, (रालसन इण्डिया) ने बताया कि “रालको ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता और डीलरों की सक्रियता के आधार दोपहिया टायर बाज़ार में 5 फीसदी मार्केट शेयर हासिल कर लिया है. अब यह अपने आप को उपभोक्ताओं के पसंदीदा ब्राण्ड के रूप में स्थापित करना चाहती है और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है. आधुनिक और इको-फ्रैंडली मोटरसाइकल टायर इकोरेसर के लॉन्च के साथ, हम उद्योग जगत में अपनी स्थिति और मार्केट शेयर को और अधिक मजबूत बनाना चाहते हैं.
बात अगर लॉन्च हुए इको-फ्रैंडली इको रेसर टायर की बात करें तो यह 120/80-18 मोटरसाइकल टायर है. इस इको-फ्रैंडली टायर के साथ कंपनी ने एक नए सेगमेंट की शुरुआत की है. इकोरेसर मोटरसाइकल टायर पर्यावरण के अनुकूल टायर है, पेट्रोलियम आधारित रसायनों के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए इसमें बड़ी मात्रा में सिलिका का इस्तेमाल किया गया है.
सिलिका कार्बन डाई ऑक्साईड उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है और टायर के रोलिंग रेज़िस्टेन्स को कम कर इंजन के परफोर्मेन्स को बढ़ाता है, जिससे वाहन की माइलेज बढ़ती है. रालको इकोरेसर मोटरसाइकल टायर अत्याधुनिक डिज़ाइन में तैयार किया गया है जो माइलेज, सुरक्षा और टिकाऊपन का बेहतरीन संयोजन प्रस्तुत करता है.