Realme Buds Air लॉन्ग टर्म रिव्यू: अपनी कीमत को करता है जस्टिफाई


Realme Buds Air को दिसंबर में लॉन्च किया गया था. इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. इसकी कीमत 3,999 रुपये है


Realme ने अपने पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Realme Buds Air को दिसंबर के महीने लॉन्च किया था. इसका डिजाइन ऐपल के AirPods से काफी हद तक मिलता जुलता है. हालांकि Realme के वायरलेस बड्स की कीमत काफी कम है. हमने इन Buds Air को काफी समय तक इस्तेमाल किया है और अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. रियलमी बड्स एयर की कीमत भारत 3,999 रुपये रखी गई है.


 


डिजाइन:


जैसा कि हमने ऊपर बताया इसका डिजाइन काफी हद तक ऐपल के AirPods से मिलता जुलता है. ये बड्स एयर चार्जिंग के साथ आते हैं, जोकि काफी छोटा है और जिसे बेहद आसानी से कैरी किया जा सकता है. हमने व्हाइट कलर ऑप्शन को रिव्यू में शामिल किया है. बाकी ग्राहकों के पास इसके ब्लैक और येलो कलर का भी ऑप्शन रहेगा.


बहरहाल व्हाइट कलर ऑप्शन के बारे में बात करें तो यहां चार्जिंग केस में पीछे की तरह बेहद छोटे अक्षरों में 'डिजाइन्ड बाय रियलमी' लिखा है जो केस के लुक को सपोर्ट करता है. साथ ही यहां बॉटम में USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. वहीं फ्रंट में यहां एक बटन दिया गया है, जिसे डिवाइस पेयरिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही इसके ऊपर LED इंडिकेटर लाइट भी दी गई है. जो बैटरी के हिसाब से ग्रीन, येलो और रेड हो जाती है. ये चार्जिंग केस वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है


POSTED BY - DR.JAWAHAR LAL NIGAM


UNIVERSE REPORTER