India vs New Zealand Live Cricket Score, 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जा रहा है.
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन में पहला वनडे
- पृथ्वी शॉ-मयंक अग्रवाल को डेब्यू का मौका दिया गया
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 39.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 250 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (43 रन) और श्रेयस अय्यर (83 रन) क्रीज पर हैं.
इस मैच में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोड़ी भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरी. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप की. आठवें ओवर में कालिन डि ग्रैंडहोम ने भारत को पहला झटका दिया. डि ग्रैंडहोम की गेंद पर टॉम लाथम को कैच देकर पृथ्वी शॉ आउट हो गए.
पृथ्वी शॉ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पृथ्वी शॉ के बाद मयंक अग्रवाल भी आउट हो गए. मयंक अग्रवाल को 9वें ओवर में टिम साउदी ने टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट करा दिया. मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर लौटे. इसके बाद कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 102 रनों की पार्टनरशिप की. 29वें ओवर में कप्तान विराट कोहली आउट हो गए. विराट कोहली को ईश सोढ़ी ने बोल्ड करते हुए भारत को तीसरा झटका दे दिया. कप्तान विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए.
न्यूजीलैंड ने भारत को दी पहले बैटिंग
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. इस वनडे मैच में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को डेब्यू का मौका दिया गया है. इसके अलावा कुलदीप यादव और केदार जाधव भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं.
इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 5-0 से सूपड़ा साफ किया था. टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड का सफाया करने के बाद भारतीय टीम अब वनडे सीरीज में भी कीवियों पर अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगी.
न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद पहली बार वनडे मुकाबले में उतरी. पिछली बार वनडे फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड का जब सामना हुआ था तब न्यूजीलैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को 18 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था.
प्लेइंग इलेवन:
भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, जिमी नीशाम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.
POSTED By - DR.JAWAHAR LAL NIGAM