फेसबुक के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट्स हैक कर लिए गए थे और इसकी जिम्मेदारी OurMine ग्रुप ने ली है. इसी ग्रुप ने पिछले हफ्ते कुछ और सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक करने का दावा किया था.
शुक्रवार की शाम फेसबुक के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट्स हैक कर लिए गए और इसका क्रेडिट OurMine ग्रुप ने लिया है. इसी ग्रुप ने कहा था कि उसने पिछले हफ्ते NFL और ESPN सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक किया था. हालांकि, हैक किए गए अकाउंट्स 30 मिनट से भी कम समय में नॉर्मल हो गए थे.
अपने आप को OurMine कहने वाले ग्रुप ने फेसबुक के ट्विटर अकाउंट के जरिए ढेरों पोस्ट किए. साछ ही कुछ पोस्ट मैसेंजर अकाउंट से भी किए गए. द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डिलीट किए जाने से पहले सेम ट्वीट कई बार पोस्ट किए गए. वर्ज ने ट्वीट की तस्वीर भी साझा की है. सेम मैसेज ट्विटर पर ऑफिशियल मैसेंजर हैंडल से भी पोस्ट किए गए थे.
एक स्टेटमेंट में ट्विटर ने कहा कि हैकिंग थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म के जरिए हुई थी. कंपनी ने हैकिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि अकाउंट थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म के जरिए हुई थी. जैसे ही हमें इस मामले की जानकारी मिली, हमनें हैक किए गए अकाउंट को लॉक कर दिया और हम उन्हें रिस्टोर करने के लिए फेसबुक पर हमारे पार्टनर्स के साथ करीब से काम कर रहे हैं.