Realme C3 को आज भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है. इसे देश में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था.
Realme C3 को आज पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. ये Realme C2 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. Realme C3 की खास बातों का जिक्र करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप और MediaTek Helio G70 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन का मुकाबला शाओमी के हाल ही में लॉन्च हुए Redmi 8A Dual स्मार्टफोन से रहेगा.
Realme C3 की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है. ये कीमत 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही ऑप्शन्स को ग्राहक ब्लेजिंग रेड और फ्रोजन ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ग्राहक इस स्मार्टफोन को आज फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे.
Realme C3 के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो जियो के ग्राहकों को 349 रुपये के प्लान के साथ 7,550 रुपये तक के बेनिफिट्स मिलेंगे. वहीं, फ्लिपकार्ट से पहली सेल में इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले ग्राहकों को पुराने स्मार्टफोन के बदले कम से कम 1,000 रुपये की छूट जरूर मिलेगी.
ये हैं स्पेसिफिकेशन्स
Realme C3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये एंड्रॉयड एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI 1.0 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 4GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G70 प्रोसेसर मौजूद है.