Poco X2 को बीते 4 फरवरी को भारत में लॉन्च किया गया था. आज इसकी पहली सेल है. इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है. इसे 120Hz के साथ उतारा गया है.
Poco X2 शाओमी के पुराने सब-ब्रांड पोको का दूसरा स्मार्टफोन है. भारत में आज पहली बार ये सेल में जाने वाला है. ग्राहक आज इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इसे भारत में बीते 4 फरवरी को लॉन्च किया गया था. ये पिछले साल चीन में लॉन्च हुए Redmi K30 4G स्मार्टफोन का ही रिब्रांडेड वर्जन है. Poco ने इस स्मार्टफोन में रिएलिटीफ्लो 120Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया है. ऐसे में ये गेमर्स के लिए खास है. ये 120Hz डिस्प्ले वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.
Poco X2 की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है. ये कीमत 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की है. वहीं 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 19,999 रुपये रखी गई है. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- अटलांटिस ब्लू, मैट्रिक्स पर्पल और फिनिक्स रेड में उपलब्ध होगा.
Poco X2 की पहली सेल आज फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Poco X2 के साथ ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन सेलेक्ट करने पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
Poco X2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है. इसमें 6.67-इंच फुल-HD+ RealityFlow 120Hz डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR4X रैम और Adreno 618 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है.